नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत से दगा? तुर्की ने पाकिस्तान को भेजा हथियारों का बड़ा जखीरा, सियासी माहौल गरम!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद तुर्की पर गहरा शक, पाकिस्तान को हथियार भेजने से भारत में मचा बवाल
08:56 AM Apr 29, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pahalgam Terror Attack:पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया है कि तुर्की ने पाक हथियारों का जखीरा भेजा है। बताया जा रहा है कि तुर्की से कार्गो फ्लाइट्स के जरिए हथियार इस्लामाबाद पहुंचाया गया है। यह वही तुर्की है, जिसने हाल ही में भूकंप के बाद भारत से मदद ली थी, लेकिन अब वही तुर्की पाकिस्तान को हथियार से मदद कर रहा है। तुर्की एयर फोर्स का सी-130 हरक्यूलिस सैन्य विमान रविवार को कराची पहुंचा। इसमें हथियार थे...सूत्रों की माने तो मीडिया में खबर है कि कम से कम 6 सी-130 कार्गो विमान पाकिस्तान पहुंचे हैं। इस स्थिति ने दोनों देशों के बीच और अधिक तनाव बढ़ा दिया है।

गाइडेड मिसाइल सिस्टम हो...

तुर्की ऐसे समय में पाकिस्तान के साथ खड़ा हुआ है, जब भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। इससे पहले पाकिस्तान को चीन ने भी पीएल-15 मिसाइलें भेजी हैं, जिसे पाकिस्तान ने अपने JF-17 लड़ाकू विमानों में लगाया है। माना जा रहा है कि तुर्की ने पाकिस्तान को ड्रोन भेजे हैं। हालांकि हम पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के कई लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि तु्र्की ने पाकिस्तान को जो हथियार भेजे हैं, उनमें Bayraktar TB2 ड्रोन, छोटे हथियार, स्मार्ट बम और गाइडेड मिसाइल सिस्टम हो सकते हैं। इससे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान को चीन ने पीएल-15 मिसाइलें भेजी हैं, जिन्हें पाकिस्तान ने अपने JF-17 लड़ाकू विमानों में लगाया है। इसके अलावा, माना जा रहा है कि तुर्की ने पाकिस्तान को ड्रोन भेजे हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

 

यह भी पढ़ें:

 

नेहा सिंह राठौर पर FIR: कई धाराओं में केस, जानिए कौन सी जमानती, कौन सी गैर-जमानती!

पहलगाम हमले के बाद बीजेपी में सियासी भूचाल, नए अध्यक्ष का ऐलान हुआ, सबको हैरान कर दिया!

Tags :
Arms SupplyBJP reactionIndia foreign policyIndia Turkey DisputeIndia-Pakistan tensionInternational conspiracyNational Security Crisispahalgam Terror AttackSupport to PakistanTurkey Betrays IndiaTurkey Pakistan AllianceTurkey Pakistan DealUNSC ControversyWeapons to Pakistanअंतरराष्ट्रीय साजिशतुर्की ने भारत से किया धोखातुर्की पाकिस्तान गठजोड़तुर्की पाकिस्तान डीलपहलगाम आतंकी हमलापाकिस्तान को समर्थनपाकिस्तान को हथियारबीजेपी प्रतिक्रियाभारत की विदेश नीतिभारत तुर्की विवादभारत पाकिस्तान तनावराष्ट्रीय सुरक्षा संकटसुरक्षा परिषद विवादहथियारों का जखीरा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article