• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

त्राल में सुरक्षाबलों का एक्शन! आतंकी आसिफ और आदिल का घर उड़ा, पहलगाम हमले में संदिग्ध

आतंकी आसिफ शेख और आदिल के घर को त्राल में सुरक्षाबलों ने उड़ा दिया, ये दोनों पहलगाम आतंकी हमले के आरोपी हैं
featured-img

Pahalgam terror attack : आतंकी नेटवर्क के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षाबलों ने आतंकवादी आसिफ शेख और आदिल दोनों के घरों को विस्फोट से उड़ा दिया है। दोनों पहलगाम आतंकी हमले के आरोपी हैं। दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं। सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई त्राल में की है। बीते 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले से जुड़े वीडियो में दोनों नजर आए हैं। इस जघन्य हमले के बाद से ही दोनों फरार हैं। आसिफ और आदिल सहित हमले में शामिल अन्य आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। आतंकियों के हमले में 26 लोगों की मौत हुई है जिनमें से ज्यादातर सैलानी हैं।

वीडियो में दिखे थे दोनों

सुरक्षाबलों ने त्राल में जिन आतंकियों पर एक्शन लिया है। वे दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं। बीते 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले से जुड़े वीडियो में दोनों नजर आए थे। आसिफ और आदिल सहित हमले में शामिल अन्य आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकियों तक पहुंचने के लिए अब तक 2000 लोगों से पूछताछ की है। इसके साथ ही काफी लोगों को हिरासत में भी लिया है।

पाक में लिया दहशतगर्दी का प्रशिक्षण

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और पुलवामा में सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई की है। गुरी इलाके में लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी आदिल ठोकर का घर था, उसे विस्फोट से उड़ा दिया गया है। अनंतनाग पुलिस ने आदिल का स्केच औपचारिक रूप से जारी किया था। आदिल के बारे में कहा जाता है कि वह 2018 में पाकिस्तान चला गया था। पाकिस्तान में उसने दहशतगर्दी का प्रशिक्षण लिया और फिर कश्मीर वापस आया। आरोप है कि पहलगाम में हमला करने में उसने विदेशी आतंकवादियों की मदद की।

यह भी पढ़ें: 

रातभर गरजा राफेल, सीमा पार बेचैनी! पहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा संदेश या ऑपरेशन का ट्रेलर?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका, अब PSL का नहीं होगा प्रसारण

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज