• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pahalgam AttacK: दो दिन पहले ही होने वाला था पहलगाम आतंकी हमला ! किसने फेल कर दी प्लानिंग ?

पहलगाम आतंकी हमले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकी दो दिन पहले ही हमले की फिराक में थे, मगर साजिश फेल हो गई।
featured-img

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर जांच चल रही है। इस बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। जिसके मुताबिक आतंकवादी 22 अप्रैल नहीं बल्कि 20 अप्रैल को ही हमला करने वाले थे।(Pahalgam Terror Attack) उन्होंने इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली, मगर ऐनवक्त पर आतंकियों का यह प्लान फेल हो गया। इसके बाद आतंकियों ने नए सिरे से तैयारी की और फिर 22 अप्रैल को हमले को अंजाम दिया।

दो दिन पहले ही होने वाला था हमला

कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों ने धर्म पूछकर इस नरसंहार को अंजाम दिया, फिलहाल भारतीय जांच एजेंसी इसकी जांच में जुटी है। इस बीच आतंकी हमले की प्लानिंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहलगाम में आतंकी हमला 22 अप्रैल को हुआ। मगर आतंकियों का इरादा 20 अप्रैल को ही हमला करने का था। आतंकियों ने इसके लिए प्लानिंग भी कर ली थी। मगर ऐन वक्त पर उनकी प्लानिंग फेल हो गई।

Pahalgam Terror Attack

दो दिन कैसे टल गया आतंकी हमला?

आतंकियों ने 20 अप्रैल को बैसरन घाटी में हमला करने के लिए पूरी प्लानिंग कर ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले की जांच में सामने आया है कि अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही आतंकी इस पूरे इलाके की रैकी कर चुके थे। आतंकियों ने हथियारों का भी इंतजाम कर लिया था। मगर मौसम ने आतंकियों के इस प्लान पर पानी फेर दिया। आतंकियों ने खराब मौसम के चलते हमले को दो दिन के लिए टाल दिया। इसके बाद उन्होंने 22 अप्रैल को हमले को अंजाम दिया।

22 अप्रैल को 26 लोगों की ले ली जान

पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल वादियों की सैर कर रहे पर्यटकों से धर्म पूछा, उन्हें कलमा पढ़ने को कहा। इसके बाद 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में पांच आतंकवादियों के शामिल होने की बात कही जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच में सामने आया है कि इनमें तीन आतंकवादी पाकिस्तान से हमला करने के लिए भारत में घुसपैठ कर आए थे। जबकि दो स्थानीय आतंकियों ने उनकी मदद की। फिलहाल इन आतंकियों की धरपकड़ के लिए कई जगह सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: PM Meeting: गृह मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग खत्म, अब PM मोदी से मिलने पहुंचे रक्षा मंत्री, CDS और NSA डोभाल

यह भी पढ़ें: Ceasefire: रुस ने किया युद्धविराम का ऐलान ! यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने क्या दिया जवाब?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज