• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pahalgam Attack: 'वो बेगुनाह लोग थे...बेटे को सख्त सजा मिले' क्या बोली आतंकी आदिल की मां?

पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकी आदिल का घर जमींदोज कर दिया गया। अब उसकी मां का बयान आया है, क्या कहा? जानें
featured-img

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में हमला कर 26 पर्यटकों की जान लेने वाले आतंकी आदिल का घर विस्फोट के जरिए उड़ा दिया गया। (Pahalgam Terror Attack) अब आदिल की मां का बयान सामने आया है। आतंकी की मां का कहना है कि जिन लोगों को मारा गया वह बेगुनाह लोग थे। अगर उनका बेटा इस आतंकी हमले में शामिल है, तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

आतंकी के घर को किया जमींदोज

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की घटना से पूरे देश में गुस्सा है। सुरक्षा बल आतंकियों की धरपकड़ के साथ कड़े एक्शन की तैयारी में जुटे हैं। इस बीच कश्मीर में दो आतंकियों के घर को जमींदोज किया गया है। इनमें आतंकी आदिल का घर विस्फोट कर उड़ाया गया। इस मामले में अब आतंकी की मां का बयान आया है। आदिल की मां का कहना है कि बीती देर रात उनके घर पर फोर्स ने रेड की। इसके बाद एक ब्लास्ट हुआ और घर तबाह हो गया। आतंकी की मां ने पर्यटकों पर आतंकी हमले की निंदा की।

Pahalgam Terror Attack

आतंकी आदिल की मां क्या बोली ?

आतंकी आदिल लश्कर का कमांडर और पहलगाम आतंकी हमले का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। इस सवाल पर आतंकी आदिल की मां ने कहा कि पहलगाम में टूरिस्ट पर हमले की घटना बहुत गलत है। हमले में मारे गए लोग बेगुनाह थे। उनकी जान ले ली गई, ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अगर मेरा बेटा आतंकी हमले में शामिल है, तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उसने जो किया वह बहुत गलत है। आदिल की मां ने कहा कि आतंकी हमले के गुनहगारों को जल्द सजा मिलनी चाहिए।

पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आया आदिल

आतंकी आदिल को लेकर खुलासा हुआ है कि वह कुछ समय पहले पाकिस्तान गया था। इसके बाद उसने वहां आतंकी हमले के बारे में ट्रेनिंग ली। इसके बाद भारत आकर आतंकी हमले की साजिश रचकर इसे अंजाम दिया। आदिल को पहलगाम आतंकी हमले का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। आतंकी आदिल लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ था। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसीज की ओर से कश्मीर में उसका घर जमींदोज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यहां सुरक्षा एजेंसीज को विस्फोटक उपकरण लगे मिले थे। गौरतलब है कि आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों का धर्म पूछकर 26 लोगों को गोली मार दी थी।

यह भी पढ़ें: Terror Attack Case: पहलगाम हमले के बाद बॉर्डर पर गोलीबारी, आर्मी चीफ का कश्मीर दौरा, राहुल गांधी पहुंचे

यह भी पढ़ें:  PoK में ट्रेनिंग, 3 साल से गायब... डायरी से निकली फोटो तो खुला राज़, जिस आतंकी का घर उड़ाया उस आसिफ की कहानी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज