शाहरुख खान ने बताया ‘जिहाद’ शब्द का असल मतलब, गलत तरीके से हो रहा है इसका इस्तेमाल, जाने क्या बोले
Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई दुखद घटना ने पूरे देश के लोगों को हिलाकर रख दिया है, खासकर हिंदू समुदाय के लोगों, क्योंकि हमलावार ने धर्म पूछकर हिंदुओं को गोली मारी थी। हिंसा की एक और नासमझी भरी घटना में निर्दोष लोगों की जान चली गई और इसने एक बार फिर हमें एक खतरनाक कहानी का सामना करने के लिए मजबूर कर दिया है जो गलत तरीके से आतंक को आस्था से जोड़ती है। भारत सरकार ने आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानियों के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए हैं और सेनाओं को भी अलर्ट पर रखा है। इसी बीच अभिनेता शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जो इस्लाम के वास्तविक सार और जिहाद की अक्सर गलत समझी जाने वाली अवधारणा की एक शक्तिशाली याद दिलाता है।
इस्लाम में हो रहा जिहाद शब्द का दुरुपयोग
वायरल क्लिप में खान को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘हमारे धर्म में एक शब्द है जिसका दुरुपयोग किया जाता है और वो है जिहाद। जिहाद की विचार प्रक्रिया बिल्कुल वैसी ही है जैसे अपने अंदर के बुरे विचारों पर विजय पाना, उसके लिए लड़ना, इसे जिहाद कहते हैं। बाहर, सड़कों पर लोगों को मारना जिहाद नहीं कहलाता। अभिनेता ये वीडियो साल 2019 का है जिसमें वे जिहाद का सही मतलब सकारात्मक तरीके से लोगों को बताते हैं।
शाहरुख खान ने समझाया जिहाद का मतलब
शाहरुख खान वायरल हो रही एक क्लिप में जिहाद शब्द का सही अर्थ समझाते हुए कहते हैं, 'मैं इस्लाम धर्म को मानता हूं और एक मुस्लिम हूं। हमारे धर्म में जिहाद एक ऐसा शब्द है, जिसका अक्सर गलत इस्तेमाल किया जाता है। असल में, जिहाद का अर्थ होता है अपने अंदर के नकारात्मक विचारों और बुराइयों से लड़ना और उन पर विजय पाना। सड़कों पर लोगों को मारना जिहाद नहीं कहलाता है।' वहीं लोग इस वीडियो को देखकर शाहरुख खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें असली मुस्लिम बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
एक्शन में दिखी भारतीय नौसेना, एक के बाद एक किये मिसाइल परीक्षण, दिखाई अपनी ताकत