नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

शाहिद अफरीदी की बयानबाजी ने मचाई हलचल, पाकिस्तान में बैठकर भारत को लेकर की नफरत भरी टिप्पणी!

पाकिस्तान में बैठकर शाहिद अफरीदी ने भारत को लेकर किया बेतुका बयान, नफरत और बेशर्मी की हद पार की
02:43 PM Apr 28, 2025 IST | Rajesh Singhal

 Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद जहां भारतीय जनता में आक्रोश है। कश्मीर के बसारन घास क्षेत्र में छुट्टियों का आनंद ले रहे 26 लोगों पर आतंकवादियों ने गोलियां बरसाकर नृशंस हत्या कर दी थी। वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर की ओर से लगातार भड़काऊ टिप्पणी सामने आ रही है। पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले का दोष भारतीय सेना पर मढ़ते हुए उन्हें “अक्षम” करार दिया। इससे पहले भी उन्होंने इस हमले पाक के शामिल होने के सबूत मांगे थे। ( Pahalgam Terror Attack)अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि भारत ने खुद ही इस घटना को अंजाम दिया है और इसका इल्जाम भारत पर मढ़ा जा रहा है।

भारत में अगर एक पटाखा भी फटता है...

अफरीदी, जो समय-समय पर विवादास्पद बयान देने के लिए जाने जाते हैं, ने भारत से इस घटना में पाकिस्तान की संलिप्तता का प्रमाण देने को कहा और भारतीय मीडिया की इस घटना की कवरेज पर भी निशाना साधा। शाहिद अफरीदी ने बीते दिन बयान दिया जहां उन्होंने कहा भारत में अगर एक पटाखा भी फटता है, तो पाकिस्तान को दोषी ठहरा दिया जाता है।

कश्मीर में आपकी 8 लाख-शक्ति वाली सेना है, फिर भी यह हुआ। इसका मतलब है कि आप अयोग्य हैं, नागरिकों को सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं। समा टीवी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, हैरानी की बात है कि हमले के एक घंटे के भीतर उनका मीडिया बॉलीवुड बन गया।भगवान के लिए, हर चीज को बॉलीवुड मत बनाओ। मुझे हैरानी हो रही थी कि वे किस तरह से बात कर रहे थे। अफरीदी ने आगे कहा दो क्रिकेटर्स ने भारत के लिए बहुत क्रिकेट खेला है...वे दूत और शीर्ष क्रिकेटर्स रहे हैं, फिर भी वे सीधे पाकिस्तान को दोषी ठहरा रहे हैं।

पाक को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरी तरह से...

वहीं इस हमले के बाद, भारतीय सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया दी और सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही अटारी-वाघा चेकपोस्ट को बंद कर दिया और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सभी वीजा निलंबित कर दिए। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरी तरह से बायकॉट करने पर विचार कर रहा है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले एक दशक से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं हुआ है, लेकिन वे आईसीसी और एशियाई टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते रहते हैं, जब तक कि टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में न खेले जाएं।

यह भी पढ़ें:

 

सिर पर बंधा कफन..26 टूरिस्टों का कत्ल, साइंस-उर्दू में डिग्री वाला आदिल कैसे बना आतंकी?

पहलगाम हमले में चीनी सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल! आतंकी थे हैंडलर्स के संपर्क में, NIA ने किया खुलासा!

Tags :
Anti-India StatementControversial StatementHatred RemarksindiaIndia-Pakistan relationskashmirPakistanPakistani Playerpolitical commentsShahid AfridiShamelessnessSitting in Pakistanकश्मीरनफरत भरी टिप्पणीपाकिस्तानपाकिस्तान में बैठकरपाकिस्तानी खिलाड़ीबेशर्मीभारतभारत विरोधी बयानभारत-पाक संबंधराजनीतिक बयानबाजीविवादित बयानशाहिद अफरीदी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article