• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pahalgam Attack: कुरान पाक में लिखा है...पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले शाही इमाम बुखारी?

पहलगाम आतंकी हमले की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने निंदा की है। उन्होंने क्या कहा? जानें
featured-img

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 बेगुनाह पर्यटकों की जान ले ली। इस आतंकी घटना के बाद से पूरे देश में आक्रोश है। (Pahalgam Terror Attack) वहीं अब पहलगाम आतंकी हमले पर जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमला इस्लाम के खिलाफ है। यह मानवता पर हमला है। शाही इमाम ने इस घटना को लेकर कुरान शरीफ का भी जिक्र किया। सैयद अमहद बुखारी ने क्या कहा? जानिए...

पहलगाम हमला मानवता पर हमला

पहलगाम आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित है। पांच आतंकियों ने यहां धर्म पूछकर 26 बेगुनाह पर्यटकों की जान ले ली। आतंकियों ने पर्यटकों को कलमा पढ़ने को कहा और जब वह ऐसा नहीं कर पाए तो उन्हें गोली मार दी। अब इस मामले में जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी का बयान आया है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है और इसे इस्लाम के खिलाफ मानवता पर हमला बताया है। इमाम ने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या करना ऐसा पाप है, जो अल्लाह के गुस्से को न्योता देता है।

Pahalgam Terror Attack

'कुरान पाक में लिखा है इंसान को बचाना...'

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी का कहना है कि कुरान पाक में लिखा है- एक इंसान की हत्या पूरी मानवता की हत्या के बराबर है। एक इंसान को बचाना पूरी मानवता को बचाने जैसा है। शाही इमाम ने कहा कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला भारत की नैतिक परंपराओं और मानवता को झकझोरने वाला है। यह इस्लाम के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि खुद को मुसलमान बताने वाले आतंकियों ने ऐसा कौनसा इस्लाम सीखा है? बुखारी ने कहा कि इनका इस्लाम की शिक्षा-संस्कृति से कोई वास्ता नहीं है।

'सह अस्तित्व की परंपरा भारत का गौरव'

शाही इमाम ने देशवासियों से कहा कि हिंदू मुसलमान का भेद भूलकर सबको एकजुट होना चाहिए। यह वक्त देश की एकता, सम्मान और संप्रभुता के लिए चट्टान की तरह खड़े होने का है। अगर ऐसे कृत्य नहीं रुके तो हालात और खराब हो सकते हैं। भारत और उसकी समृद्ध संस्कृति ऐसे क्रूर कृत्यों को स्वीकार नहीं करेगी। इमाम बुखारी ने कहा कि विश्व में शांति और भाईचारे की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की सह अस्तित्व और समानता की परंपरा हमारे देश का गौरव है, जो हमें विश्व में अलग बनाती है।

यह भी पढ़ें: Pahalgam: भाई से भाई को लड़ाने की साजिश, मगर... श्रीनगर में क्या बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी?

यह भी पढ़ें: आर्मी चीफ से बोले LG मनोज सिन्हा....आतंकियों को ढूंढ़ो, उनका हिसाब लो, देश को सुरक्षित करो!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज