Pahalgam Attack: मैं भारत की...मुझे पाकिस्तान ना भेजो' क्या बोली सीमा हैदर?
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन की कवायद शुरु कर दी है। बाघा बॉर्डर बंद कर दिया है, (Pahalgam Terror Attack) पाकिस्तान के नागरिकों को भारत छोड़ने को कहा गया है। अब अलग-अलग राज्यों से पाकिस्तानी नागरिकों की पाक वापसी शुरु हो गई है। इस बीच पाकिस्तान से भागकर भारत आने और सचिन से शादी करने वाली सीमा हैदर को भी पाकिस्तान भेजे जाने का डर सता रहा है। सीमा हैदर ने इस डर के चलते सरकार से क्या गुहार लगाई है? जानिए...
पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी जारी
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सभी राज्यों की सरकारों को पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने और उन्हें वापस पाकिस्तान भेजने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बारे में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिए। जिसके बाद राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों से पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित कर उन्हें पाकिस्तान भेजा जा रहा है। इनमें कई परिवार ऐसे भी हैं, जिनमें बेटा-बेटी भारत के नागरिक हैं। जबकि पिता पाकिस्तान में रहते हैं। यह लोग अपनों से मिलने के लिए एक-दूसरे देश आते-जाते रहते हैं। मगर अब इस तरह वापसी से परेशान हैं।
सीमा हैदर को भी पाक भेजे जाने का डर
भारत के सचिन के प्यार में पाकिस्तान से भागकर आने वाली सीमा हैदर को भी पाकिस्तान भेजे जाने का डर सता रहा है। सीमा हैदर का कहना है कि मैं पाकिस्तान की बेटी थी, मगर अब भारत की बहू हूं। सीमा हैदर का कहना है कि वह भारत में सचिन से शादी कर चुकी हैं, दोनों की एक बेटी भी है। इसलिए अब उसे पाकिस्तान नहीं भेजा जाए। सीमा हैदर का कहना है कि पीएम मोदी के साथ सीएम योगी से उनकी यही गुहार है कि मैं आपकी शरण में हूं, बेटी पाकिस्तान की थी, मगर अब भारत की बहू हूं। इसलिए मुझे पाकिस्तान ना भेजें।
सीमा हैदर पर लागू नहीं होगा यह निर्देश !
सीमा हैदर के वकील का भी इस मामले में बयान आया है। सीमा हैदर के वकील का कहना है कि सीमा अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं। सीमा ने ग्रेटर नोएडा के सचिन से शादी की है, दोनों की बेटी भी है। अब सीमा हैदर की नागरिकता भारतीय पति के साथ जुड़ी है। वह अदालत की ओर से लगाई गई सभी शर्तों की पालना कर रही हैं। सीमा के वकील का कहना है कि केंद्र का यह आदेश उन लोगों पर लागू है, जो वर्तमान में पाकिस्तान के नागरिक हैं। सीमा पर सरकार की यह पाबंदी लागू नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Pahalgam: बंकरों की सफाई...गद्दे-बिस्तर तैयार ! आतंकी हमले के बाद LoC पर कैसे हालात ?
यह भी पढ़ें: Pahalgam: आतंकी हमले के बाद कश्मीर में सर्च ऑपरेशन...गुजरात से असम तक क्या एक्शन?
.