Pahalgam: आतंकी हमले के बाद कश्मीर में सर्च ऑपरेशन...गुजरात से असम तक क्या एक्शन?
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत आतंक के खिलाफ बड़े एक्शन में जुट गया है। इसकी शुरुआत कश्मीर से ही की गई है, (Pahalgam Terror Attack) जहां कई आतंकियों के घर-ठिकाने नष्ट कर दिए गए हैं। कई जगह सर्च ऑपरेशन चल रहा है, तो इसके अलावा बाकी राज्यों में भी एक्शन नजर आ रहा है। गुजरात और असम से बड़ी संख्या में घुसपैठियों को पकड़ा गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद कहां-क्या हुआ? जानिए...
आतंकियों के घर- ठिकाने नेस्तनाबूद
पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस टारगेट किलिंग की आतंकी घटना के बाद से पूरे देश में गुस्सा है। सरकार भी आतंकियों के खिलाफ कड़े एक्शन में जुट गई है। पाकिस्तान पर भी कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने को कह दिया गया है। इस बीच सबसे बड़ा एक्शन कश्मीर में नजर आ रहा है। यहां आतंकी हमले के बाद से ही लगातार कई इलाकों में सुरक्षा बलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अब तक छह आतंकियों के घर-ठिकाने नष्ट किए जा चुके हैं।
जम्मू कश्मीर में सर्च ऑपरेशन जारी
सुरक्षा बलों की ओर से जम्मू कश्मीर के पुलवामा, कठुआ सहित कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसके अलावा भी कुछ जगहों पर आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च किया गया। पहलगाम में लगातार सेना के जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं, जिससे पर्यटक अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और फिर से वादियों की सैर करने पहुंच रहे हैं। आतंक के खिलाफ कार्रवाई के बीच भारत ने पाकिस्तान के नागरिकों को भी देश छोड़ने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा घुसपैठियों की धरपकड़ भी चल रही है।
गुजरात से असम तक दिखा एक्शन
आतंक के खिलाफ एक्शन का नजर गुजरात से असम तक नजर आया। पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के निर्देश दिए जाने के बाद राजस्थान, गुजरात सहित कई राज्यों से पाकिस्तानी नागरिक वापस भेजे गए। इसके अलावा गुजरात में एक हजार से ज्यादा घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी शामिल हैं, अब इन सभी को डिपोर्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। असम में पहलगाम हमले का समर्थन करने के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य सरकार ने पुलिस को ऐऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Pahalgam: पर्यटकों के हौसले से आतंकी मंसूबे ध्वस्त ! पहलगाम पहुंचा हिंद फर्स्ट, क्या बोले गुजराती पर्यटक?
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: धर्म पूछकर मारी गई गोली? भारत न टूटेगा, न रुकेगा और न झुकेगा
.