नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

रातभर गरजा राफेल, सीमा पार बेचैनी! पहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा संदेश या ऑपरेशन का ट्रेलर?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने दिखाई हवाई ताकत, राफेल अभ्यास से पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ी
07:42 AM Apr 25, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। पाकिस्तान को सबक सिखाने की पूरी तैयारी शुरू कर दी गई है। गम और गुस्से के बीच भारतीय वायु सेना ने युद्धाभ्यास की तैयारी शुरू कर दी है। अभ्यास का नाम ‘आक्रमण’ दिया गया है। भारतीय वायु सेना राफेल लड़ाकू विमान के नेतृत्व में मध्य क्षेत्र में एक बड़े क्षेत्र में आक्रमण (हमला) अभ्यास कर रही है।

पाकिस्तान को सबक सिखाने...

पहलगाम आतंकी हमला पाकिस्तान को बहुत भारी पड़ने वाला है। भारतीय सेना के तीनों अंग एक्टिवेट हो चुके हैं। जम्मू कश्मीर से अरब सागर तक हरकतें बढ़ने लगी हैं। पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर आसमान में राफेल गश्त करने लगे हैं। बॉर्डर के गावों में चैकिंग चल रही है तो आतंकियों के ठिकाने एक के बाद एक बर्बाद किए जा रहे हैं। देश के अंदर बैठे गद्दारों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

पहाड़ी और जमीनी हमले की...

भारतीय वायु सेना के पायलट जमीनी और पहाड़ी क्षेत्रों में हमले का अभ्यास कर रहे हैं। रक्षा सूत्रों ने एएनआई को बताया...अत्याधुनिक तकनीक वाले लड़ाकू विमान जमीनी हमले और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध अभ्यास से जुड़े जटिल मिशनों को अंजाम दे रहे हैं। भारतीय वायु सेना मेटियोर एयर टू एयर मिसाइलों और रैम्पेज और रॉक्स जैसी लंबी दूरी की उच्च गति वाली कम ड्रैग मिसाइलों को शामिल करके दक्षिण एशियाई क्षेत्र में अपने विरोधियों पर बढ़त बनाए हुए है।


भारतीय वायु सेना राफेल विमान के दो स्क्वाड्रन संचालित करती है जो पश्चिम बंगाल के अंबाला और हाशिमारा में स्थित हैं। यह अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है जब पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस अभ्यास पर वायु सेना मुख्यालय की कड़ी निगरानी है। भारतीय वायु सेना के टॉप गन पायलट उच्च योग्य प्रशिक्षकों की कड़ी निगरानी में अभ्यास में भाग ले रहे हैं

2019 में भारत ने किया था एयर स्ट्राइक

पुलवामा हमले के बाद फरवरी 2019 में भारत ने एयर स्ट्राइक किया था। भारतीय सेना पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारतीय वायु सेना ने 2019 में मिराज 2000 लड़ाकू जेट का इस्तेमाल किया था।

 

यह भी पढ़ें: 

Pahalgam Attack: बिंदी हटाई, अल्लाह हू अकबर बोला, फिर…! महिला ने सुनाई भयावह आपबीती

 

LOC Border: भारत के एक्शन ने पाकिस्तान की हवा टाइट, LoC सहित कई डिवीजन को किया अलर्ट

Tags :
Air Strike IndiaIndia-Pakistan tensionIndian Air ForceIndian Defence NewsLOC AlertMilitary PreparationNATIONAL SECURITYpahalgam Terror AttackPakistan Airspace TensionPakistan borderRafale Action After PahalgamRafale DrillRafale jetsSurgical StrikeTerror Attack Responseएलओसी अलर्टपहलगाम आतंकी हमलाभारत की एयर स्ट्राइकभारत-पाक तनावभारतीय वायुसेनाराफेल अभ्यासराफेल जेट्सराष्ट्रीय सुरक्षासर्जिकल स्ट्राइकसैन्य तैयारी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article