Pahalgam Attack: भारत पाकिस्तान पर जल्द करने वाला है हमला...! पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत में गुस्सा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंक और इसकी साजिश रचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। (Pahalgam Terror Attack) भारत ने पाकिस्तान पर भी कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं, अब पाकिस्तान को भारत के एक्शन का डर सता रहा है। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री मुहम्मद आसिफ का बयान आया है। उन्होंने हमले को लेकर क्या कहा? जानिए...
पाकिस्तानी सेना में मचा है हड़कंप !
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है। भारत ने भी पाकिस्तान पर आतंक को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कई प्रतिबंध लगाए हैं। बाघा बॉर्डर बंद कर दिया है, पाकिस्तानी नागरिकों को अपने देश लौटने को कह दिया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता भी रोक दिया गया है। भारत के इन एक्शन से पाकिस्तानी सेना से सियासत तक हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तान को भारत की तरफ से हमले का डर सता रहा है।
'पाकिस्तान पर हमला जल्द हो सकता'
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ के बयान से इस बात का पता चलता है कि पाकिस्तान में भारत के एक्शन का खौफ किस कदर बना हुआ है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ने इस बात की आशंका जताई है कि भारत पाकिस्तान पर जल्द ही हमला कर सकता है। इसके लिए सेनाओं को अलर्ट रहने को कहा गया है। खबर है कि पाकिस्तान ने बॉर्डर पर भी मूवमेंट बढ़ाया है।
पाकिस्तानी सेना के इनपुट का दिया हवाला
ख्वाजा मुहम्मद आसिफ का यह भी कहना है कि पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ नहीं है। मगर हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना की ओर से सरकार को इस तरह का इनपुट दिया है कि भारत हमला कर सकता है। हालांकि पाकिस्तानी सेना ने इस तरह की आशंका क्यों जताई? इस बारे में रक्षा मंत्री ने ज्यादा खुलकर नहीं बताया। मगर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के इस बयान से यह जरुर साफ होता है कि अब पाकिस्तान को भारत के एक्शन का डर सता रहा है।
यह भी पढ़ें: POK खाली कर रहे आतंकी, कहां जा रहे? भारत के एक्शन के खौफ से मची खलबली
यह भी पढ़ें: Pahalgam: 'हम 1947 में नहीं गए, अब क्यों जाएंगे?' पहलगाम हमले पर क्या बोले फारुख अब्दुल्ला?