Pahalgam Attack: 'पहलगाम की जांच में चीन और रुस...' पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का क्या बयान?
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान को भारत के एक्शन का खौफ सता रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों और आतंक की साजिश रचने वालों पर कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है। (Pahalgam Terror Attack) पाकिस्तान पर भी कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। जिसके बाद पाकिस्तान को अब भारत के एक्शन का डर सता रहा है। घबराया पाकिस्तान अब पहलगाम आतंकी हमले की अंतर्राष्ट्रीय जांच की मांग कर रहा है। अब पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का नया बयान आया है।
पाकिस्तान को भारत के एक्शन का डर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में गुस्सा है। लोग आतंकवादी और इनको शरण देने वालों पर कड़े एक्शन की मांग कर रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी साफ तौर पर कह चुके हैं कि इस बार आतंकियों पर उनकी कल्पना से परे कार्रवाई होगी। भारत के इस एक्शन के खौफ से पाकिस्तान भी घबराया हुआ है। पाकिस्तान में सेना से लेकर सियासत तक में हड़कंप मचा हुआ है। भारत की कार्रवाई के डर से अब पाकिस्तान बातचीत की बात कह रहा है। पाकिस्तान कह रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले की अंतर्राष्ट्रीय जांच कराई जाए।
रुस-चीन से क्या उम्मीद लगा रहा पाक !
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को लेकर भी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई हैं। इनमें बताया गया है कि आसिफ का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले की जांच में रुस और चीन को शामिल किया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने स्थानीय मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि इस संकट में रुस, चीन और पश्चिमी देश सकारात्मक रोल निभा सकते हैं। पहलगाम आतंकी हमले की जांच अंतर्राष्ट्रीय टीम की ओर से की जानी चाहिए। इसके लिए एक जांच समिति गठित होनी चाहिए।
पहलगाम हमले के बाद कार्रवाई का डर
कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 पर्यटकों को गोली मार दी थी। इस टारगेट किलिंग की आतंकी घटना के बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ कड़े एक्शन की बात कही है। पाकिस्तान पर भी कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। जिसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान को भारत के एक्शन का डर भी सता रहा है। जिसके चलते पाकिस्तान ने बॉर्डर पर सेना को अलर्ट कर दिया है, तो वहीं पाकिस्तान के नेता अब इस मुद्दे को बातचीत के जरिए हल करने पर जोर दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: बिलावल की एक दिन में ठिकाने आई अक्ल ! पहले गीदड़ भभकी...अब क्या बोला?
यह भी पढ़ें: AK-47 Rifle: एक मिनट में 100 गोलियां दागती है यह बंदूक, क्यों खास है AK-47 ?
.