पहलगाम हमले की गूंज दिल्ली तक, गृह मंत्रालय ने गंभीरता दिखाई, जांच का जिम्मा NIA को
Pahalgam Terror Attack:पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। गृह मंत्रालय ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के सौंप दी है। एनआईए अब इस आतंकी हमले की जांच करेगी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी की टीम वारदात की जगह पर मौजूद है जिसमें फॉरेंसिक टीम और इन्वेस्टिगेटिंग टीम शामिल हैं। केंद्र सरकार के इस आदेश के बाद (Pahalgam Terror Attack)आधिकारिक रूप से एनआईए की FIR पर जांच होगी और जम्मू कश्मीर पुलिस समिति अन्य एजेंसी NIA का सहयोग करेंगे।
आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सेना...
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में सेना का एक्शन जारी है। आतंकियों की धर-पकड़ के लिए सेना लगातार ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है। शनिवार को कुलगाम पुलिस ने 1RR और 18 BN सीआरपीएफ के साथ कुलगाम में 02 आतंकवादी के सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।
कश्मीर में हिरासत में सैकड़ों लोग
दरअसल पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद अधिकारियों ने कश्मीर में आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की, जिसमें आतंकियों के घरों को ध्वस्त किया गया, ठिकानों पर छापेमारी की गई और पूछताछ के लिए सैकड़ों आतंकी मददगारों को हिरासत में लिया गया। इस बीच, जम्मू-कश्मीर में सक्रिय 14 स्थानीय आतंकियों की सूची जारी की गई है।
सीजफायर उल्लंघन का मुंह तोड़..
इस बीच पाकिस्तानी सेना ने LOC पर बिना उकसावे के गोलीबारी की और भारतीय सैनिकों ने इसका मुंह तोड़ जवाब दिया। उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक सूत्र ने कहा, 25-26 अप्रैल की रात कश्मीर में एलओसी के पार पाकिस्तान की कई सैन्य चौकियों से बिना उकसावे के गोलीबारी की गई। सेना के जवानों ने सीजफायर उल्लंघन का मुंह तोड़ जवाब दिया।
पाकिस्तान के व्यापार पर चोट
पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित करने के फैसले के बाद अब भारत के साथ व्यापार रुकने से पाकिस्तान में दवा की जरूरतों को लेकर दिक्कत की संभावना बढ़ गई है। जिसको लेकर पाकिस्तान के औषधि विनियामक प्राधिकरण (डीआरएपी) ने आकस्मिक योजनाएं तैयार करनी शुरू कर दी हैं। वर्तमान में, पाकिस्तान अपने दवाओं के लिये कच्चे माल के 30 से 40 प्रतिशत के लिए भारत पर निर्भर है। इसकी कमी की वजह से दवाओं की गंभीर कमी हो सकती है।
आतंकी ठिकाना ध्वस्त, हथियार बरामद
कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त करते हुए एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी है। वहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। मुश्ताकाबाद मच्छिल के सेदोरी नाला वन क्षेत्र में ठिकाने से पांच एके-47, आठ मैगजीन, एक-एक पिस्टल और मैगजीन, एके-47 की 660 गोलियां और एम4 गोला-बारूद की 50 गोलियां शामिल हैं।
दिल्ली की सुरक्षा सुनिश्चित करें
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के साथ बैठक की और उन्हें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद राजधानी में कानून-व्यवस्था का उल्लंघन न हो। पुलिस सूत्रों की माने तो संजय अरोड़ा ने गृह मंत्रालय में अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी दी। बैठक में अमित शाह ने यह भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि दिल्ली में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक अवैध रूप से न रह रहा हो।
यह भी पढ़ें: Iran Port Explosion: ईरान के राजई बंदरगाह पर भीषण धमाका, अब तक 500 से ज्यादा लोग घायल
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: धर्म पूछकर मारी गई गोली? भारत न टूटेगा, न रुकेगा और न झुकेगा