नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Mehbooba Mufti: 'मेरी सरकार से अपील है...' कश्मीर में बुलडोजर एक्शन पर क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती ?

पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में आतंकियों के घर-ठिकाने नष्ट किए जा रहे हैं। इस मामले में महबूबा मुफ्ती का बयान आया है।
08:28 PM Apr 27, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा एक्शन शुरु हो गया है। कश्मीर में आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है। (Pahalgam Terror Attack) आतंकियों के कई घर और ठिकाने भी नेस्तनाबूद किए गए हैं। इस बीच कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई को लेकर अब जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का बयान आया है। महबूबा मुफ्ती क्या बोलीं? जानिए...

कश्मीर में आतंक के खिलाफ एक्शन

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद आतंक के खिलाफ एक्शन जारी है। कश्मीर में सुरक्षा बल अलग- अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। आतंकियों के घर और ठिकाने तबाह किए जा रहे हैं। अब तक 10 आतंकियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया जा चुका है। सुरक्षा बलों के इस सख्त एक्शन के बाद आतंकियों में हड़कंप मचा हुआ है। अब इस मामले में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सरकार से सावधानी बरतने की अपील की है।

बुलडोजर एक्शन पर क्या बोलीं महबूबा?

PDP की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सरकार को एक्शन के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आतंकियों और आम लोगों में अंतर है। सरकार को इन दोनों में सावधानी बरतनी चाहिए। मेरी सरकार से अपील है कि आम लोगों को लेकर सावधानी बरतें। जो लोग आतंक का विरोध कर रहे हैं, उन्हें निशाना नहीं बनाना चाहिए। मुफ्ती ने कहा कि ऐसा सामने आया है कि बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। आतंकियों के साथ आम लोगों के घरों को भी गिराया गया है।

NIAने किया बैसरन घाटी का मुआयना

आतंकियों के घरों पर बुलडोजर एक्शन के बाद महबूबा मुफ्ती का यह बयान आया है। इस बीच कश्मीर में आतंक के खिलाफ सुरक्षा बलों का एक्शन जारी है। कुलगाम में आतंकियों की मदद के आरोप में दो लोगों को पकड़ा गया। इनसे गोला-बारुद भी बरामद किए गए हैं। पुलवामा, शोपिया सहित कई जगह सर्च ऑपरेशन जारी हैं, NIA की ओर से पहलगाम हमले की जांच शुरु कर दी गई है। बैसरन घाटी में भी NIA की टीम की ओर से मुआयना किया गया। इसके अलावा NIA की टीम चश्मदीदों से भी बात कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Congress: सुरक्षा में चूक कैसे हुई? 100% सुरक्षा कोई नहीं दे सकता...कांग्रेस ने पूछा सवाल, थरुर से मिला जवाब

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: 'पहलगाम की जांच में चीन और रुस...' पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का क्या बयान?

Tags :
Jammu KashmirJK Pahalgam AttackMehbooba Muftipahalgam Terror Attackकश्मीर में बुलडोजर एक्शनजम्मू कश्मीरपहलगाम आतंकी हमलामहबूबा मुफ्ती

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article