• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मणिशंकर अय्यर की पहलगाम हमले पर विवादित टिप्पणी, कांग्रेस नेता ने दिया तीखा जवाब, "बेसमझ" कहा

मणिशंकर अय्यर ने पहलगाम हमले पर विवादित बयान दिया, कांग्रेस नेता ने “बेसमझ” कहकर लताड़ा
featured-img

Pahalgam Terror Attack:कांग्रेस के पूर्व नेता मणिशंकर अय्यर का बयान उन पर ही भारी पड़ गया है। अय्यर के बयान को लेकर उन्हें अब कांग्रेस के नेता उदित राज ने ही घेर लिया है। उदित राज ने कहा, वो बहुत बेसमझ- बेसुरा आदमी है। अय्यर ने कहा था कि क्या पहलगाम की आतंकी घटना के पीछे देश विभाजन के अनसुलझे सवालों का प्रतिबिंब दिखाई देता है?

पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा, क्या पहलगाम की आतंकी घटना के पीछे देश विभाजन के अनसुलझे सवालों का प्रतिबिंब दिखाई देता है? (Pahalgam Terror Attack) पूर्व मंत्री के बयान पर कांग्रेस नेता ने ही लताड़ा है। कांग्रेस के नेता उदित राज ने कहा, वो बहुत बे समझ- बेसुरा आदमी है, वो किताबी आदमी है। दुनिया के तमाम देशों में बंटवारा हुआ है, एकता हुई है, तो क्या एक-दूसरे को मार रहे हैं, आतंकवादी गतिविधि हो रही है। कई देश ऐसे हैं, जर्मनी के दो टुकड़े हुए फिर एक भी हो गए, रूस के कितने टुकड़े हो गए, फिर कुछ लोग मिल भी गए, इसका यह मतलब थोड़ी कि आतंकवादी गतिविधि हो रही है।

जानिए क्या बोले थे मणिशंकर अय्यर ?

अय्यर ने हाल ही में बयान देते हुए कहा था कि साल 1947 में भारत का बंटवारा मूल्यों और राष्ट्रवाद की अलग-अलग व्याख्याओं की वजह से हुआ था और आज भी हम उसी के नतीजों को भुगत रहे हैं। क्या पहलगाम की त्रासदी उसी बंटवारे के अधूरे सवालों की छाया नहीं है? जब पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखा रहा है, तब बंटवारे की बातें करना क्या जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा नहीं है? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्या 22 अप्रैल को पहलगाम के पास हुई त्रासदी में विभाजन के अधूरे सवालों की झलक नहीं मिलती?

मारे गए 26 लोग

यह ध्यान देने योग्य है कि मंगलवार के हमले में मारे गए 26 लोगों में से 25 हिंदू थे, वे सभी पुरुष थे। इस बीच, हत्याकांड की जांच में तेजी आ गई है, सूत्रों का कहना है कि त्राल, पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम जैसे विभिन्न स्थानों से लगभग 70 ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGW) और ज्ञात आतंकी समर्थकों से जम्मू-कश्मीर पुलिस, इंटेलिजेंस ब्यूरो और रॉ अधिकारियों की एक संयुक्त टीम पूछताछ कर रही है। अधिकारियों ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि हम तलाश को आगे बढ़ा पाएंगे और जल्द ही असली दोषियों तक पहुंच पाएंगे।

यह भी पढ़ें: 

भारत ने अचानक छोड़ा झेलम का पानी, PoK में बाढ़ जैसे हालात, लोग घर छोड़कर भागे

शाहरुख खान ने बताया ‘जिहाद’ शब्द का असल मतलब, गलत तरीके से हो रहा है इसका इस्तेमाल, जाने क्या बोले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज