आर्मी चीफ से बोले LG मनोज सिन्हा....आतंकियों को ढूंढ़ो, उनका हिसाब लो, देश को सुरक्षित करो!
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से मुलाकात कर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात की समीक्षा की। यह बैठक खासतौर पर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनज़र बुलाई गई थी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। उपराज्यपाल ने सेना प्रमुख से न सिर्फ हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए ठोस कार्रवाई करने को कहा, (Pahalgam Terror Attack)बल्कि आतंकवाद के पूरे ढांचे और उसकी जड़ को खत्म करने के लिए निर्णायक प्रयास करने पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता को सेना, पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की बहादुरी और पराक्रम पर पूरा भरोसा है, और सभी सुरक्षा एजेंसियों को मिलकर सुनियोजित और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
हर गुनहगार को ढूंढो...
उपराज्यपाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि पहलगाम हमले के हर गुनहगार, समर्थक और ओवरग्राउंड वर्कर (OGWs), चाहे वे कहीं भी हों, उन्हें ढूंढकर सज़ा दी जानी चाहिए। उन्होंने इसे एक कायरतापूर्ण और क्रूर हमला करार देते हुए कहा कि नागरिकों पर इस तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पहलगाम हमले के बाद हालात पर चर्चा
बैठक में आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी के साथ जीओसी कमांड सुचींद्र कुमार, डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और जीओसी 15कार्प लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव भी मौजूद थे। पहलगाम हमले के बाद हुई इस बैठक में सुरक्षा हालात, आर्मी के आपरेशन, सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय और शार्ट टर्म, लांग टर्म रणनीति पर बात हुई।
Chaired a security review meeting today with Army Chief General Upendra Dwivedi, GOC-in-C Northern Command Lt Gen MV Suchindra Kumar, Deputy Chief of Army Staff Lt Gen Pratik Sharma and GoC 15 Corps Lt Gen Prashant Srivastava. pic.twitter.com/lOrqUscOvO
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) April 25, 2025
नागरिकों पर कायराना हमले की गंभीर...
चर्चा के दौरान एलजी ने कहा कि देश को हमारी सेना, पुलिस और सीएपीएफ की बहादुरी और पराक्रम पर पूरा भरोसा है। उपराज्यपाल ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों से कहा पहलगाम आतंकी हमले के हर अपराधी और समर्थक, चाहे जहां कहीं भी हो, उनकी तलाश की जानी चाहिए। उन्हें हमारे नागरिकों के खिलाफ कायरतापूर्ण और नृशंस कृत्य की भारी कीमत चुकानी होगी।
यह भी पढ़ें:
मौत से जूझते हाफिज सईद और मसूद अजहर, अपनी जान बचाने के लिए बिल में घुसे, अब क्या होगा?
सावरकर केस में सुप्रीम कोर्ट की फटकार, बोला… कल गांधी को भी अंग्रेजों का नौकर बना देंगे?
.