नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जैश आतंकी लल्ली मारा गया, PoK से खैबर तक सन्नाटा, पाकिस्तान में गूंजा सर्जिकल स्ट्राइक का खतरा!

पहलगाम हमले में लल्ली की मौत, जैश के अड्डों में अफरा-तफरी, पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की आशंका गहरी हुई
04:15 PM Apr 25, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रवैए से सीमा पार खलबली मच गई है। पीएम मोदी ने खुली चेतावनी दी है कि पहलगाम में हमला करने वालों और इस हमले की साजिश रचने वालों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत पहले ही सिंधु जल संधि स्थगित करने सहित पांच कड़े फैसले ले चुका है। भारत के इस रुख को देखते हुए पाकिस्तान में घबराहट का माहौल दिख रहा है।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में चलने वाले आतंकियों के ट्रेनिंग और लॉन्चिंग पैड खाली करा लिए गए हैं। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित हेडक्वार्टर भी खाली करा लिया गया है और यहां सन्नाटा पसर गया है। (Pahalgam Terror Attack) आतंकियों को दूसरे सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। दरअसल पाकिस्तान दुनिया की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश में जुटा हुआ है कि उसका आतंकी संगठनों और आतंकियों से कोई लेना-देना नहीं है। पुख्ता सबूत होने के बावजूद पाकिस्तान ने पहलगाम की आतंकी वारदात में हाथ होने से इनकार भी किया है।

बांदीपोरा में लश्कर का टॉप कमांडर लल्ली ढेर

इसके पहले आतंकियों ने निर्दोष 28 पर्यटकों को धर्म के आधार पर पहलगाम की बैसरन घाटी में निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी थी। भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इस आतंकी हमले से स्तब्ध रह गई। हर को आतंकियों के इस करतूत की आलोचना कर रहा है। लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।

28 पर्यटकों की हत्या के बाद आतंकियों ने भागते हुए ये भी कहा था कि जाकर मोदी को बोल देना... इसके बाद बुधवार को बैठकों का दौर जारी रहा और गुरुवार की रात से ही इंडियन आर्मी ने घाटी के इलाकों में अपने अभियान के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बांदीपोरा में लश्कर के एक टॉप कमांडर लल्ली को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे के अंदर जैश हेडक्‍वार्टर की कई इमारतों को भारत की जवाबी कार्रवा के डर से खाली करवा दिया गया है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर्स को अलग-अलग सुरक्षित जगहों पर अंडरग्राउंड कर दिया गया है।

आतंकी संगठनों में मची खलबली

पहलगाम के आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है और मोदी सरकार ने कड़ा रुख अपना लिया है। गुरुवार को हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान विपक्षी दलों ने भी सरकार को हर कदम पर समर्थन देने की बात कही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पहलगाम हमले के बाद अपने पहले संबोधन में आतंकियों और उनके आकाओं को मिट्टी में मिलाने की बात कह दी है।
यही कारण है कि अब पाकिस्तान से भारत के खिलाफ आतंकी साजिश रचने वाले संगठनों में भी हड़कंप की स्थिति दिख रही है। कश्मीर और भारत के कई अन्य इलाकों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में भी जबर्दस्त घबराहट दिख रही है।

 

यह भी पढ़ें:

PoK में ट्रेनिंग, 3 साल से गायब… डायरी से निकली फोटो तो खुला राज़, जिस आतंकी का घर उड़ाया उस आसिफ की कहानी

मेधा पाटकर की दिल्ली गिरफ्तारी, राजनीतिक माहौल में बवाल, क्या है पूरा मामला? जानें यहां!

Tags :
India Pakistan borderIndia Pakistan TensionsIndian Army StrikeJaish campJaish HavocJaish operationJaish terrorist attackJaish terrorist campLalli deathPahalgam IncidentPahalgam newspahalgam Terror AttackPakistan fearPakistan military responsePakistan surgical strikePakistan terrorPOKPoK terror campsSurgical Strikeआतंकवादी हमलापाकिस्तानलल्ली की मौतसर्जिकल स्ट्राइक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article