जामा मस्जिद के बाहर जयपुर में तनाव, पुलिस ने लाठियों से किया बल प्रयोग...जानें क्या है मामला!
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई राज्यों में बवाल देखने मिला। लोगों में इस समय इतना आक्रोश है जिसे प्रशासन के लिए भी काबू करना काफी मुश्किल हो गया है। वहीँ पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ राजस्थान के जयपुर में विरोध प्रदर्शन भी जारी है। इस बीच विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ा बवाल देखने को मिला। आरोप है कि बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य अपने साथ ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ लिखे पोस्टर लेकर गए थे। (Pahalgam Terror Attack) विरोध प्रदर्शन खत्म होने के बाद बीजेपी विधायक और उनके साथ आई भीड़ जौहरी बाजार स्थित मस्जिद के बाहर पहुंच गई और मस्जिद के बाहर ये पोस्टर लगाने के बाद ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने लगी।
सड़कों पर उतरे मुसलमान
वहीं इस मामले को लेकर अब राजस्थान के मुसलामानों में एक अलग ही आक्रोश देखने को मिला। इस सिलसिले में शुक्रवार यानी 25 अप्रैल देर रात जयपुर की सड़कों पर हजारों लोग जमा हो गए और भाजपा विधायक के खिलाफ FIR करने की मांग करने लगे। मामला दर्ज करने के आश्वासन के बाद ही लोग माने और प्रदर्शन खत्म किया। वहीं अब इस बीजेपी विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
विधायक ने मस्जिद की सीढ़ियों पर मारी लातें
इस मामले को लेकर आदर्श नगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रफीक खान ने विधायक बालमुकुंदाचार्य पर भीड़ के साथ जामा मस्जिद के सामने आकर नारे लगाए, उसके बाद मस्जिद की सीढ़ियों पर चढ़कर वहां पोस्टर लगाए और मस्जिद की सीढ़ियों पर लातें मारने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये बेहद अशोभनीय और आपराधिक है। विधायक बनने के बाद शपथ ली जाती है कि किसी वर्ग या समुदाय से भेदभाव नहीं करूंगा, यह उसका भी उल्लंघन है।
मदन राठौड़ ने लगाई फटकार
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने विधायक बालमुकुंदचार्य को फोन कर फटकार लगाई है। राठौड़ ने विधायक से कहा कि यह समय सबको साथ लेकर चलने का है। जिसके बाद बालमुकुंदचार्य ने आश्वस्त किया कि ऐसा वापस नहीं होगा।
बालमुकुंदचार्य ने मांगी माफी
उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांगने का वीडियो जारी करते हुए कहा कि ‘पोस्टर लगाने और बोलने से अगर किसी को दुख पहुंचा है तो उसके लिए खेद प्रकट करता हूं। मेरा किसी भी समुदाय या धर्म को आहत करना उद्देश्य नहीं था। इस समय हम सबको साथ रहना है।
पुलिस को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम
इस विवाद को लेकर जामा मस्जिद कमेटी की प्रेस वार्ता में मोहम्मद निजामुद्दीन कहा कि हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य द्वारा नमाज के समय मस्जिद के बाहर व अंदर आपत्तिजनक नारे लगाए गए, वह पूरी तरह गलत है। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जो सभी के सामने है। मोहम्मद निजामुद्दीन ने आगे बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर के साथ वार्ता हुई है और पुलिस प्रशासन को स्थिति को नियंत्रित करने व उचित कार्रवाई के लिए दो दिन का समय दिया गया है।
विधायक के खिलाफ मामला दर्ज
जिसके बाद मस्जिद प्रशासन की शिकायत पर विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ जयपुर के माणक चौक थाने में धार्मिक भावनाएं आहत करने, धार्मिक स्थल के सम्मान का उल्लंघन करने और शांति भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें:
पहलगाम आतंकी हमले से गुस्साए देशवासी, राधा मोहन सिंह और नकवी बोले…’PoK को भारत में लाओ!