• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Anti Armor Wepon: एक सैनिक ही उड़ा देगा दुश्मन का टैंक ! भारत को मिला एंटी आर्मर वेपन

भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच भारत को एंटी आर्मर वेपन मिला है। इससे एक ही सैनिक दुश्मन के टैंक को भी नष्ट कर देगा।
featured-img

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान को भारत के एक्शन का डर सता रहा है।  (Pahalgam Terror Attack) इस बीच भारत की सेना को एक और बड़ा हथियार मिल गया है। भारत को AT4 एन्टी आर्मर वेपन मिला है। यह वेपन सिस्टम इतना खास है कि इससे अकेला सैनिक ही मिनटों में दुश्मन के टैंक को भी तबाह कर सकता है।

भारत को मिला AT4 एन्टी आर्मर वेपन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन की बात कही है। इसके बाद से पाकिस्तान भी डरा हुआ है, पाकिस्तान को भारत की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक होने का खौफ सता रहा है। इस बीच भारत मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है, तो अब भारत को AT4 एन्टी आर्मर वेपन भी मिल गया है। स्वीडिश कंपनी की ओर से एंटी आर्मर वेपन दिया गया है। यह सिंगल शॉट वेपन है, मगर बहुत ही खतरनाक भी है। इससे कम जगह से आसानी से दागा जा सकता है और यह दुश्मन को तबाह कर सकता है।

Anti Armor Wepon

एक ही सैनिक उड़ा देगा दुश्मन का टैंक

एंटी आर्मर वेपन पोर्टेबल होता है। यह करीब सात किलो वजनी होता है, जिसे एक से दूसरी जगह ले जाना बेहद आसान है। इसके अलावा इसे कम से कम जगह होने पर भी चलाया जा सकता है। हालांकि यह सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल होता है, मगर यह इतना खतरनाक है कि बंकरों और दुश्मन के टैंक को भी भेद सकता है। इस एंटी आर्मर वेपन से एक ही सैनिक 300 मीटर दूरी से भी आसानी से दुश्मन के टैंक तक को नष्ट कर सकता है।

जमीनी लड़ाई में बेहद कारगर यह हथियार

इस वेपन की एक खासियत यह भी है कि इसमें प्री लोडेड हीट वारहेड होता है। जिसे टैंक, बंकर या दीवार को भेदने के लिए डिजाइन किया गया है। जमीनी लड़ाई के दौरान यह वेपन बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। इसे फायर करने के लिए भी कुछ ही सैकण्ड में तैयार किया जा सकता है और सैनिक इसे शॉल्डर पर रखकर चला सकते हैं। भारत के अलावा इस वेपन का इस्तेमाल जर्मनी, फ्रांस, अमेरिका, यूक्रेन भी करते हैं। अब भारत ने भी इस वेपन का ऑर्डर कर इसे मंगवाया है।

यह भी पढ़ें: Pahalgam AttacK: दो दिन पहले ही होने वाला था पहलगाम आतंकी हमला ! किसने फेल कर दी प्लानिंग ?

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब नहीं बचेगा पाकिस्तान? बस कुछ पल और... बड़ा प्रहार तय, सबूत देख लीजिए खुद!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज