• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मौत से जूझते हाफिज सईद और मसूद अजहर, अपनी जान बचाने के लिए बिल में घुसे, अब क्या होगा?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद, हाफिज सईद और मसूद अजहर भारत से बचने के लिए ISI के साथ छिपे
featured-img

Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से केंद्र सरकार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। केंद्र के एक्शन को देखते हुए आतंकवाद को पालने वाले पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। उसे डर है कि कहीं भारत उसके ऊपर हमला न कर दे। इस बीच उसने अपने आतंक के आकाओं को छिपाने का काम भी शुरू कर दिया है। (Pahalgam terror attack )पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आतंक के सरगना यानी लश्कर चीफ हाफिज सईद और आतंकी मसूद अजहर को बिल में दुबका रही है।

हाफिज सईद को एबटाबाद में ISI के सेफ हाउस...

भारतीय खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, ISI ने हाफिज सईद को एबटाबाद स्थित अपने एक सैन्य सेफ हाउस में रखा है। यही एबटाबाद वह जगह है जहां एक समय अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन भी छिपा बैठा था और 2011 में अमेरिकी कार्रवाई में मारा गया था। अब इसी इलाके में हाफिज सईद को छिपाया गया है, ताकि भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई से उसे बचाया जा सके। बताया गया है कि हाफिज सईद का 27 अप्रैल को मुरीदके में एक बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित होना था, जिसे अचानक रद्द कर दिया गया है। इसकी वजह यही बताई जा रही है कि भारतीय एजेंसियों द्वारा उसके ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक या टारगेटेड अटैक की आशंका से पाकिस्तान खौफजदा है।

मसूद अजहर भी अंडरग्राउंड...

वहीं दूसरी ओर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को भी सतर्कता के चलते बहावलपुर में छिपा दिया गया है। ISI द्वारा उसकी सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं और वह पूरी तरह अंडरग्राउंड हो चुका है। हाल ही में बहावलपुर में जैश के आतंकी कैंपों में हलचल देखी गई थी और कई लॉन्चिंग पैड खाली कराए गए हैं। यह स्पष्ट संकेत हैं कि पाक को भारत की सैन्य कार्रवाई का अंदेशा है।

पहलगाम हमले के बाद भारत का सख्त...

22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकतर हिंदू तीर्थयात्री थे। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली थी। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ शब्दों में कहा था कि जिन्होंने ये किया है, उन्हें मिट्टी में मिला देंगे। भारत ने इसके बाद पाक के खिलाफ कई बड़े कूटनीतिक और रणनीतिक कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना और सीमाओं पर चौकसी बढ़ाना शामिल है।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान के 5 दुश्मन, जो हर दिन मचा रहे हैं पड़ोस में तबाही, भारत तो सिर्फ बहाना है!

पहलगाम अटैक पर दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- ‘पाकिस्तान के खिलाफ जंग जरूरी’

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज