नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम ने की बड़ी मांग... मेरे बच्चों को पाकिस्तान भेजें, कश्मीर टेंशन!

सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम का बड़ा बयान- कश्मीर तनाव में बच्चों को पाकिस्तान भेजने की मांग!
12:16 PM Apr 28, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pahalgam Terror Attack:जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने के आदेश दिया है। इस बीच पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर काफी चर्चा में आ गई है। सीमा हैदर को भारत से वापस भेजने पर बहस जारी है, इसी दौरान उसके पूर्व पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर ने अपने बच्चों को पाकिस्तान भेजने की मांग की।

गुलाम ने पीएम मोदी, सीएम योगी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।(Pahalgam Terror Attack) गुलाम हैदर ने वीडियो जारी कर कहा कि वीजा लेकर गए लोगों को भारत वापस भेज रहा है। हालांकि अवैध तरीके से भारत में रह रही सीमा हैदर पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। सीमा हैदर के पास जो बच्चे हैं, वो पाकिस्तानी हैं। उन्हें वापस भेजा जाए। भारत-पाकिस्तान विवाद के बीच सीमा और गुलाम हैदर का मामला चर्चा में आ गया है।

बड़ी साजिश हो रही...

सीमा की तरफ इशारा करते हुए गुलाम ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत में कुछ बड़ा होने वाला है। ये बड़ी साजिश है। भारत में सीमा दो साल से गैर-कानूनी तरीके से रह रही है। उसको सबसे पहले जेल भेजा जाए। वकील एपी सिंह भरत का दुश्मन है, उसको सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। सीमा के साथ मेरा अब तक तलाक नहीं हुआ है। वो अभी भी मेरी पत्नी है, मेरे निकाह में है। दो साल से मैं इंसाफ के लिए चिल्ला रहा हूं और वहां सीमा अवैध तरीके से सचिन के साथ रह रही है।

अवैध तरीके से रह रही सीमा हैदर

पाक नागरिक गुलाम हैदर की ओर से जारी वीडियो में उसने सीमा हैदर की तरफ इशारा किया। उसकी ओर इशारा करते हुआ गुलाम हैदर ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में कुछ भी बड़ा हो सकता है। ये बड़ी साजिश है और ये मामला दो मुल्कों के बीच का है। दोनों देशों की आपस में नहीं बनती। सीमा के पहले पाकिस्तानी पति गुलाम ने 37 मिनट 55 सेकेंड्स का वीडियो सोशल साइट पर पोस्ट किया। कहा आपके मुल्क में दो वर्षों से अवैध तरीके से सीमा हैदर रह रही है, उसको जेल भेजा जाए। वहीं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ट अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह के बारे में गुलाम ने कहा कि वो मुल्क का दुश्मन है, उसको सख्त से सख्त सजा दी जाए।

मेरे बच्चे भेज दे पाकिस्तान...

गुलाम हैदर ने कहा कि मेरे चार बच्चों को यहां (पाकिस्तान) भेजा जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। वकील एपी सिंह लोगों को गलत मैसेज देता है। वो इंसान नहीं, हैवान है।गुलाम हैदर ने वीडियो में कहा, मैं हर बार भारत सरकार से विनती करता हूं कि मेरे बच्चों को मेरे पास भेज दें। हाथ जोड़ता हूं, लेकिन एपी सिंह बोलता है कि मैं अपने बच्चों को मारूंगा। अरे वो बच्चे मेरे जिगर के टुकड़े हैं। मैंने उनके लिए कितना कुछ किया। दो वर्षों से लगातार परेशान हूं। मुझे मेरे बच्चे वापस दिए जाए। वो पाकिस्तानी बच्चे हैं।

 

ये भी पढ़ें:

बीजेपी की बड़ी कार्रवाई, मंदिर पवित्रता विवाद पर ग्यान देव आहूजा को पार्टी से निकाला, जानिए इसके पीछे की वजह

 

कौन है वो पाकिस्तानी महिला, जिसे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा वापस नहीं भेजना चाहते, जानिए वजह!

Tags :
GulamGulam बयानIndia Pakistan borderIndia-Pakistan ConflictKashmir ConspiracyKashmir SecurityPakistanPakistan भेजने की मांगPakistani CitizensSeema HaiderSeema Haider का पूर्व पतिSeema Haider की गुहारSeema Haider के बच्चेSeema Haider पाकिस्तानSeema Haider विवादआतंकवादआतंकवादी हमले कश्मीर मेंकश्मीर टेंशनकश्मीर में हिंसाकश्मीर राजनीतिपहलगाम आतंकी हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article