Kashmir: आतंकियों का अगला टारगेट कौन? एडवाइजरी जारी- घर से अकेले ना निकलें
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत से पूरे देश में गुस्सा है। भारत सरकार आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन की तैयारी कर रही है। (Pahalgam Terror Attack) पाकिस्तान पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। जिसके बाद पाक में हड़कंप मचा है, बौखलाहट में पाकिस्तान की ओर से LOC पर फायरिंग भी की जा रही है। इस बीच अब कश्मीर में फिर हमले की आशंका जताई गई है। इसको लेकर रेलवे ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें गैर कश्मीरी कर्मचारियों को अकेले घर से ना निकलने की सलाह दी गई है।
'अकेले घर से ना निकलें कर्मचारी'
कश्मीर में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 पर्यटकों की हत्या कर दी। इसके बाद से ही सुरक्षा बल जम्मू कश्मीर में आतंकियों की धरपकड़ में जुटे हैं, कई जगह सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं। मगर इस बीच कश्मीर में फिर आतंकियों के हमले की आशंका जताई जा रही है। रेलवे ने इस आशंका को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। जिसमें गैर कश्मीरी रेलवे कर्मचारियों को घर से अकेले ना निकलने की सलाह दी गई है। रेलवे की ओर से कर्मचारियों को ऑफिस आने-जाने के लिए भी सुरक्षा देने की बात कही है।
आतंकियों का अगला टारगेट कौन?
कश्मीर को लेकर आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कश्मीर में गैर स्थानीय लोगों के साथ पुलिसकर्मियों और कश्मीरी पंडितों पर हमले की आशंका है। इसके अलावा आतंकवादी कश्मीर में रेलवे संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। रेलवे कर्मचारियों को भी निशाना बनाया जा सकता है, जिसे देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी में गैर कश्मीरी खासतौर से रेलवे कर्मचारियों को अकेले घर से ना निकलने की सलाह दी गई है। यहां कर्मचारियों के लिए अब सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
बॉर्डर पर पाकिस्तान की बौखलाहट
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत कड़े एक्शन की तैयारी कर रहा है। भारत सरकार ने पाकिस्तान पर भी कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। जिसके बाद पाक सेना में हड़कंप मचा हुआ है। बौखलाहट में पाकिस्तान की ओर से रात को LoC पर फायरिंग भी की गई। हालांकि फायरिंग में किसी नुकसान की खबर नहीं है, पाकिस्तान की ओर से फायरिंग किए जाने पर भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत के एक्शन से खौफ में आए पाकिस्तान की ओर से हमले की निष्पक्ष जांच करवाए जाने की बात भी कही जा रही है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने में क्यों हो रही तकलीफ? बिछड़ गए बाप-बेटी, पति-पत्नी !
यह भी पढ़ें: हाथ में अभिनंदन की फोटो और गला काटने का इशारा.. लंदन में पाक अधिकारी ने कर डाली ऐसी करतूत, मचा बबाल