Pahalgam Attack: टूरिज्म नहीं...आक्रमण ! पहलगाम हमले के बाद क्यों चर्चा में NC- PDP नेताओं के भाषण?
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है। सुरक्षा एजेंसी आतंकियों की तलाश में जुटी हैं, (Pahalgam Terror Attack) सरकार ने आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं। तो इस बीच कश्मीर के दो नेताओं के बयान की भी चर्चा हो रही है। इनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद और पीडीपी विधायक का टूरिज्म पर दिया बयान सबसे ज्यादा चर्चा में है। लोग कह रहे हैं जो इन नेताओं ने कहा वहीं भाषा आतंकी भी बोल रहे थे। क्या है भाषण विवाद? जानिए
टूरिज्म नहीं...आक्रमण- NC सांसद
कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों को टारगेट बनाकर गोली मार दी। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश है, तो आतंकियों की ओर से टारगेट किलिंग को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इस बीच कश्मीर में सबसे ज्यादा चर्चा नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह की है। आगा श्रीनगर सीट से सांसद हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले उन्होंने कश्मीर में बाहरी पर्यटकों को लेकर बयान दिया था। कथित तौर पर सांसद आगा ने कहा कि जो टूरिज्म अब हो रहा है, यह टूरिज्म नहीं मेरी नजर में सांस्कृतिक आक्रमण है।
क्यों चर्चा में श्रीनगर सांसद का बयान?
श्रीनगर से नेशनल कांफ्रेंस के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह ने मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित तौर पर कहा कि जम्मू कश्मीर में बाहर से आने वाले टूरिस्ट की बढ़ती भीड़ एक सांस्कृतिक आक्रमण है। जानबूझकर और योजनाबद्ध तरीके से सिर्फ एक ही धर्म के लोग आ रहे हैं। 25 हजार से ज्यादा लोगों को यहां लाकर बसा दिया गया है। सांसद आगा का यह बयान पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। लोग कह रहे हैं कि कुछ इसी तरह की बातें पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाले भी कर रहे थे।
PDP विधायक के बयान की भी चर्चा
नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद के अलावा पीडीपी नेता और पुलवामा से विधायक वाहीद पर्रा का बयान भी चर्चा के केंद्र में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PDP नेता वाहीद पर्रा ने भी कश्मीर में कथित जनसांख्यिकी बदलाव पर सवाल उठाए थे। कथित तौर पर विधायक वाहीद पर्रा ने कहा था कि सिर्फ दो साल में 83 हजार से ज्यादा डोमिसाइल सर्टिफिकेट गैर-कश्मीरियों को दिए गए। यह कश्मीर की पहचान बदलने और स्थानीय लोगों को कमजोर करने की कोशिश है। अब पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाए जाने के बाद उनके बयान की भी चर्चा हो रही है।
आतंकियों की जुबान पर भी यही बात !
कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाए जाने के बाद लोगों के बीच इन दोनों नेताओं के बयान की चर्चा हो रही है। इसकी वजह यह है कि पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाला आतंकी संगठन भी कुछ ऐसी ही भाषा बोल रहा है। TRF की ओर से कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया था कि कश्मीर में बाहर से आए लोगों को निवास प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं। यह लोग डोमिसाइल सर्टिफिकेट लेने के बाद जमीन के मालिक की तरह व्यवहार करते हैं। ऐसे लोगों पर हमले की चेतावनी भी दी गई थी। यही वजह कि आतंकियों की जुबान और नेताओं के भाषण को लेकर चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें: Pakistan Panic: भारत के एक्शन से बिलबिला उठा पाकिस्तान ! हाईलेवल मीटिंग की, क्या बोली शहबाज सरकार ?
यह भी पढ़ें: भारत में हैं 67 आतंकी संगठन, कई का सीधे पाक से कनेक्शन, जानिए क्या कहती है गृह मंत्रालय की रिपोर्ट