Pahalgam: बंकरों की सफाई...गद्दे-बिस्तर तैयार ! आतंकी हमले के बाद LoC पर कैसे हालात ?
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावबढ़ गया है। नियंत्रण रेखा के पास भी काफी तल्खी दिख रही है। पाकिस्तानी सेना की ओर से फायरिंग भी की गई। हालांकि जब भारत की सेना ने जवाबी फायरिंग की तो पाकिस्तानी सेना दहशत में आ गई और कुछ देर बाद फायरिंग बंद हो गई। पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों में तल्खी के बीच LoC पर कैसे हालात हैं? जानिए...
हमले के बाद बॉर्डर पर कैसे हालात?
पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत से पूरा देश आक्रोशित है। भारत ने पाकिस्तान पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं तो आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान को भारत के एक्शन का खौफ सता रहा है। इस बौखलाहट में पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर फायरिंग भी की गई। हालांकि फायरिंग में किसी को कोई नुकसान की खबर नहीं है। पाकिस्तान की ओर से फायरिंग के बाद भारत ने इसका माकूल जवाब दिया। जवाबी फायरिंग के बाद पाकिस्तानी सेना के तेवर ठंडे पड गए।
बंकरों की सफाई, गद्दे-बिस्तर तैयार !
भारत- पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात कब बन जाएं? यह कहा नहीं जा सकता। बॉर्डर पर दो दिन गोलीबारी के बाद जहां सेना अलर्ट मोड पर है। वहीं नियंत्रण रेखा के समीपवर्ती गांवों के लोग भी चौकस हो गए हैं। पुंछ के कुछ गांवों के लोग बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना की ओर से फायरिंग किए जाने के बाद अब बंकरों में जाने की तैयारी कर रहे हैं। ग्रामीणों को सुरक्षा के लिए ही बंकर दिए गए हैं। मगर काफी दिनों से इनका इस्तेमाल नहीं हुआ। अब ग्रामीण इन बंकरों की सफाई कर यहां बिस्तर वगैरह का इंतजाम कर रहे हैं। जिससे आपात स्थिति में बंकर में रह सकें।
ग्रामीण बोले- हम फौज के साथ हैं
बॉर्डर के समीपवर्ती गांवों में रहने वाले लोगों का कहना है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बेगुनाह पर्यटकों की हत्या की घटना बेहद दुखद है। हम अपनी सेना और सरकार के साथ है। यह इलाका बॉर्डर के करीब है, ऐसे में यहां फायरिंग की घटनाएं होती थीं, जिसकी वजह से हमें सरकार की ओर से बंकर दिए गए हैं। हालांकि काफी दिनों से इनका इस्तेमाल नहीं हुआ, मगर अब हम किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार हैं और बंकरों की सफाई कर ली है। गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों की जान ले ली थी।
यह भी पढ़ें: Pahalgam: पर्यटकों के हौसले से आतंकी मंसूबे ध्वस्त ! पहलगाम पहुंचा हिंद फर्स्ट, क्या बोले गुजराती पर्यटक?
यह भी पढ़ें: Pahalgam: आतंकी हमले के बाद कश्मीर में सर्च ऑपरेशन...गुजरात से असम तक क्या एक्शन?