Pahalgam Attack: बिलावल की एक दिन में ठिकाने आई अक्ल ! पहले गीदड़ भभकी...अब क्या बोला?
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है। पाकिस्तान पर भी कई कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। (Pahalgam Terror Attack) इसके बाद पाकिस्तान में सेना से सियासत तक हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल समझौता रोकने पर भारत के लिए गीदड़भभकी दी थी। मगर एक ही दिन में उनकी अक्ल ठिकाने आ गई, अब बिलावल का नया बयान आया है।
बिलावल भुट्टो की ठिकाने आई अक्ल !
पाकिस्तान में भारत के एक्शन का खौफ साफ नजर आ रहा है। पाकिस्तानी सेना से लेकर सियासत तक में हड़कंप मचा हुआ है। आतंक के खिलाफ भारत की कड़ी कार्रवाई की चेतावनी के बाद सबसे ज्यादा चिंता पाकिस्तान को ही सता रही है। इस बीच वहां के नेता भी बयानबाजी करने में जुटे हैं। पिछले दिनों पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो का एक बयान आया था। जिसमें उन्होंने सिंधु जल समझौता रोकने पर खून बहाने की गीदडभभकी दे डाली थी। मगर इस बयान के अगले ही दिन बिलावर के स्वर बदल गए।
बातचीत से तनाव दूर करना चाहता भुट्टो
बिलावल भुट्टो जरदारी का अब नया बयान सामने आया है। जिसमें बिलावल भारत से बातचीत के जरिए मुद्दा हल करने की बात कहते दिख रहा है। बिलावल भुट्टो ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को यह विवाद आपसी बातचीत के जरिए हल करना चाहिए। इससे पहले बिलावल ने कहा था कि नदी में पानी बहेगा या खून बहेगा। भारत की ओर से सिंधु जल समझौता रोकने के बाद बिलावल का यह बयान आया था। जिस पर भारत के केंद्रीय मंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया भी दी थी इसके बाद अब बिलावल भुट्टो बातचीत के लिए गिडगिड़ाता दिखा।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया पलटवार
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बिलावल भुट्टो के नदी में खून बहाने वाले बयान पर कहा था कि दुनिया में ऐसे नेताओं की मौजूदगी दुर्भाग्यपूर्ण है। आतंक फैलाने के अलावा पाकिस्तान की कोई और प्राथमिकता नहीं है। पाकिस्तान निराश देश है। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। बाघा बॉर्डर बंद कर दिया है। पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जा रहा है। इसके अलावा सिंधु जल समझौता भी रोक दिया है, इससे पाकिस्तान में पानी की किल्लत हो सकती है। जिस पर वहां सियासत गरम है।
यह भी पढ़ें: "मैंने पिता को खोया, लेकिन कश्मीर में मेरे दो भाई हैं..." पहलगाम हमले की पीड़िता का दिल छूने वाला बयान
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की 'निष्पक्ष जांच' का ड्रामा, पहले भी दिए सबूतों को नकार चुका है पाक
.