Delhi: आतंक के खिलाफ एक्शन के लिए आर्मी को पूरी छूट ! हाईलेवल मीटिंग के बाद क्या बोले प्रधानमंत्री?
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े एक्शन की तैयारी शुरु कर दी है। इस बीच पीएम मोदी ने आज मंगलवार को हाईलेवल मीटिंग की। (Pahalgam Terror Attack) जिसमें NSA अजीत डोभाल के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हुए। इस अहम बैठक के बाद बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने आतंक के खिलाफ एक्शन के लिए तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी है। अब एक्शन का टाइम आर्मी ही तय करेगी।
पीएम मोदी ने सेना को दी खुली छूट
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन को लेकर काम शुरु कर दिया है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईलेवल मीटिंग भी की। इस मीटिंग में NSA अजीत डोभाल के अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हुए। बैठक के बाद न्यूज एजेंसी के जरिए सामने आया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंक के खिलाफ एक्शन के लिए सेना को पूरी छूट देने की बात कही है। इसके बाद अब आतंक के खिलाफ कभी भी कड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है।
आर्मी डिसाइड करेगी एक्शन का टाइम
दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग के बाद आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने आतंक के खिलाफ एक्शन के लिए सेना को पूरी छूट दी है। आतंकवाद के खिलाफ किस तरीके की कार्रवाई की जाए? एक्शन कब हो? यह तय करने के लिए सेना को जिम्मा सौंपा गया है। अब आर्मी तय करेगी कि आतंकवाद के खिलाफ किस तरीके की कार्रवाई कब की जाएगी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। हमें भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है।
PM मोदी ने ली थी हाईलेवल मीटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले तीनों सेना प्रमुख, CDS अनिल चौहान और NSA अजीत डोभाल के साथ हाईलेवल मीटिंग की। करीब एक सवा घंटे चली इस बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। अब बुधवार को सिक्योरिटी कैबिनेट कमेटी की बैठक बुलाई गई है। गौरतलब है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि आतंक के खिलाफ कल्पना से भी परे सख्त एक्शन लिया जाएगा। इसके बाद इस मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Anti Armor Wepon: एक सैनिक ही उड़ा देगा दुश्मन का टैंक ! भारत को मिला एंटी आर्मर वेपन
यह भी पढ़ें: PM Meeting: गृह मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग खत्म, अब PM मोदी से मिलने पहुंचे रक्षा मंत्री, CDS और NSA