नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पहलगाम हमला साजिश! AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम गिरफ्तार, राजनीति गरमाई

पहलगाम आतंकवादी हमले पर AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम का विवादित बयान, ‘सरकार की साजिश’ कहने पर गिरफ्तारी हुई
08:56 AM Apr 25, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pahalgam Terror Attack:असम के एक विधायक को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम और पुलवामा में हुए आतंकी हमलों पर साजिश वाली कथित टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार किया गया है। विपक्षी पार्टी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के विधायक अमीनुल इस्लाम ने 23 अप्रैल को दावा किया था कि फरवरी 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर हुआ आत्मघाती हमला और पहलगाम में (Pahalgam Terror Attack)मंगलवार को आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या 'सरकार की साजिश थी। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए नागांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत बरुआ ने कहा...इस्लाम को उनकी भड़काऊ टिप्पणी के लिए हिरासत में लिया गया था। उन्हें फिलहाल सदर पुलिस स्टेशन में रखा गया है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद सोशल मीडिया पर विधायक अमीनुल इस्लाम का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो पर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया। फिलहाल पुलिस ने विधायक इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए असम पुलिस ने लिखा कि ढींग विधायक अमीनुल इस्लाम द्वारा सार्वजनिक रूप से दिए गए भ्रामक और भड़काऊ बयान के आधार पर, जो वायरल हो गया था और जिससे प्रतिकूल स्थिति पैदा होने की संभावना थी। उसको लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्हें अब गिरफ्तार किया गया है।

विधायक पर देशद्रोह का आरोप

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि विधायक अमीनुल इस्लाम पर देशद्रोह का आरोप है। उन्होंने कहा कि हम उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश कर रहे हैं जो आतंकवादी हमले के बाद प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान का बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। वेव को सोशल मीडिया पर विधायक अमीनुल इस्लाम का बयान और वीडियो मिला है और पाया गया है कि वह पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं, इसलिए हमने मामला दर्ज किया है।

 

यह भी पढ़ें: 

Pahalgam Attack News: जनरल आसिम मुनीर ने करवाया पहलगाम हमला, इस पाकिस्तानी ने खोल दी सारी पोल!

रातभर गरजा राफेल, सीमा पार बेचैनी! पहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा संदेश या ऑपरेशन का ट्रेलर?

Tags :
AIUDF ControversyAIUDF MLA ArrestedAIUDF विधायक गिरफ्तारीAIUDF विवादAminul Islam ArrestedAminul Islam StatementIndia Political NewsPahalgam Attack ConspiracyPahalgam Attack PoliticsPahalgam Attack Statementpahalgam Terror AttackPolitical ControversyPolitical Drama IndiaTerrorist Attack Jammu Kashmirअमीनुल इस्लाम गिरफ्तारआतंकवादी हमला जम्मू कश्मीरपहलगाम आतंकी हमलापहलगाम हमला बयानपहलगाम हमला साजिशभारत राजनीतिक समाचारराजनीतिक विवाद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article