नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत ने किया हमला तो पाकिस्तान कौन से हथियारों का करेगा इस्तेमाल? अब्दुल बासित ने किया बड़ा खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने किया खुलासा, भारत के हमले पर पाकिस्तान क्या हथियार इस्तेमाल करेगा?
04:27 PM Apr 27, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। भारत के सख्त रवैये से पाकिस्तान घबरा गया है और अब भारत को लगातार धमकियां दे रहा है। पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत जरूर जवाबी कार्रवाई करेगा। (Pahalgam Terror Attack)पाकिस्तानी न्यूज चैनल ABN से बातचीत में अब्दुल बासित ने कहा, “मुझे पूरा यकीन है कि भारत कुछ न कुछ करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद हाल ही में कहा है कि वे कार्रवाई जरूर करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत पहले भी उरी और पुलवामा हमलों के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक कर चुका है।

अगर दरियाओं में पानी नहीं बहेगा...तो

अब्दुल बासित ने यह भी कहा कि भारत के मीडिया, सेना अधिकारी और रक्षा विशेषज्ञों का भी यही मानना है कि भारत हमला करेगा। उन्होंने भारत के सिंधु जल समझौते को रद्द करने की बात को लेकर कहा, “अगर दरियाओं में पानी नहीं बहेगा, तो खून बहेगा।” उनका इशारा यह था कि पानी की किल्लत से पाकिस्तान की हालत बिगड़ सकती है। जब उनसे पूछा गया कि भारत कब हमला कर सकता है, तो उन्होंने कहा, “भारत आमतौर पर 8 से 12 दिन के अंदर जवाब देता है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हमला हुआ, तो भारत 1 से 3 मई या पहले हफ्ते में कुछ कर सकता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर भारत ने कुछ किया तो पाकिस्तान भी पूरी तरह से जवाब देने के लिए तैयार है।

पाक करेगा अपने हथियारों का इस्तेमाल

अब्दुल बासित ने कहा कि यदि भारत ने हम पर हमला किया तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे. हम किस भी हद तक जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि भारत हमारा पानी नहीं रोकेगा। भारत को ये 100 बार सोचना चाहिए पानी को बंद करने का मतलब क्या है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत हम पर हमला करता है तो हमारे पास जो हथियार मौजूद हैं, हम उसका भरपूर इस्तेमाल करेंगे।

 

यह भी पढ़ें: 

पहलगाम हमला… AK-47 से हिंदुओं पर बरसी गोलियां, आखिर क्यों आतंकियों का फेवरिट है ये हथियार?

PM Modi का दर्द: पहलगाम हमले पर बोले – हर भारतीय का खून खौल रहा है

 

Tags :
Abdul BasitIndia AttackIndia-Pakistan ConflictIndia-Pakistan relationsJK Pahalgam terror attackPahalgam Attack Detailspahalgam attack newsPahalgam Incidentpahalgam Terror AttackPakistan DefencePakistan militaryPakistan Weapons ChoiceTerrorism in Indiaterrorism in KashmirTerrorists WeaponsWar TacticsWar WeaponsWeapons in Warआतंकवादपहलगाम हमलापाकिस्तानपाकिस्तान हथियार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article