• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पहले कबूला पहलगाम हमला, फिर भारत की सख्ती से कांपा TRF, चार दिन बाद पलटी जुबान!

भारतीय सेना के खौफ से पलटे TRF ने पहलगाम हमले से इनकार किया, दावा किया... "हमारी वेबसाइट हैक की गई
featured-img

Pahalgam Attack:आतंकी संगठन TRF (द रेजिस्टेंस फोर्स) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद अब पलट गया है। कहा जा रहा है कि भारत सरकार और भारतीय सेना ने जिस तरह से इस आतंकी हमले में 28 मौतों के बाद कडा रुख अपनाया है, उससे घबरा कर लश्कर-ए-तैय्यबा (LeT) के विंग TRF ने इस आतंकी घटना की जिम्मेदरी लेने से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।

TRF ने अपने बयान में अल्लाह का नाम लेते हुए कहा कि हम पहलगाम हमले में किसी भी प्रकार की हिस्सेदारी को नकारते हैं। आतंकी संगठन ने लिखा कि इस घटना से TRF को जोड़ना गलत और जल्दबाजी भरा है। (Pahalgam Attack ) बता दें कि पुलवामा हमले के बाद TRF के ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक सन्देश पोस्ट करके इस हमले की जिम्मेदारी ली गई थी।

अब TRF कह रहा है कि उसके ‘इंटरनल ऑडिट’ में पता चला कि एक साइबर हमले करके ये मैसेज लिख दिया गया था। साथ ही उसने इसका आरोप भारत पर मढ़ते हुए कहा कि डिजिटल हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है। TRF ने कहा कि भारत की साइबर एजेंसियां राजनीतिक लाभ के लिए ये सब कर रही हैं।

(Pahalgam Attack

TRF ने हमले के बाद अटैक की खुद ली थी जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। हालांकि भारत के एक्शन के डर से अब आतंकी संगठन और पाकिस्तान की नींद उड़ गई है.... उसे डर सता रहा है कि कहीं भारत से पंगा लेना भारी न पड़ जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते 24 घंटों में भारतीय सेना ने कश्मीर में 7 आतंकियों के घरों को तहस-नहस कर दिया है। इसके साथ ही कई और आतंकियों के घरों को तहस नहस करने की कार्रवाई करने पर काम हो रहा है। TRF को यही डर है कि अब भारत किसी भी कीमत पर बदला लेकर रहेगा। यही कारण है कि उसने घटना की जिम्मेदारी लेने से साफ इंकार कर दिया है। इसके साथ ही उसकी तरफ से एक लेटर भी जारी किया है।

आतंकियों की रणनीति में बदलाव

सूत्रों का कहना है कि सेना द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशनों और तकनीकी निगरानी के चलते TRF जैसे संगठनों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पहलगाम हमले के बाद आतंकियों में घबराहट का माहौल है। भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियां पहलगाम हमले के असली गुनहगारों की तलाश में तेजी से जुटी हुई हैं। वहीं TRF के इस नए बयान ने सुरक्षा एजेंसियों के शक को और गहरा कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

‘चूक’ ने खोला रास्ता, बैसरन घाटी से शुरू हुआ आतंक, पहलगाम हमले ने हिला दी देश की रूह!

भारत-पाक में जंग की आहट? पुतिन की चेतावनी ने बढ़ाई टेंशन, क्या रूस को पहले से है कोई खुफिया भनक?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज