नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमला... तीन खूंखार आतंकियों के स्केच जारी, जिनकी गोलियों से 26 टूरिस्ट मारे गए!

पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकियों के स्केच जारी, 26 पर्यटकों की हत्या में उनकी भूमिका की पहचान हुई
02:55 PM Apr 23, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pahalgam Attack Terrorist Sketch: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलावर को हुए आतंकी हमले में लगभग 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस आतंकी हमले के बाद  बुधवार को इस वीभत्स हत्याकांड में शामिल 3 आतंकवादियों के स्केच जारी किए गए हैं। इस वीभत्स आतंकवादी हमले में आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के शामिल होने का संदेह है।(Pahalgam Attack Terrorist Sketch) सूत्र के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए अब TRF के हर आतंकियों की तस्वीरों को उस स्केच से मिलान करवाया जाएगा। बताया जा रहा है कि पर्यटकों पर चुन-चुनकर गोलियां बरसाने के बाद ये आतंकी पास के पहाड़ी जंगल में जा छुपे हैं।

घाटी में बंद के बीच राजौरी में स्कूल बंद

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद विभिन्न संघों द्वारा जारी कश्मीर घाटी में पूर्ण बंद के मद्देनजर जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल को आज बंद कर दिया गया है। राजौरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) के अनुसार, यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है, क्योंकि विभिन्न संघों और राजनीतिक दलों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए और पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाते हुए बंद का आह्वान किया था।

आतंकियों की तलाश जारी

गौरलतब हो कि मंगलवार को पहलगाम में आंतकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था। इस वीभत्स हत्याकांड में लगभग 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी। इस दुर्दांत आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने कि लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दी है।

कलमा पढ़वाकर मारी गोली

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो हुआ, उसकी दुनियाभर में भर्त्सना हुई। पहलगाम की सुहावनी वादियों का लुत्फ उठाने देश के कोने-कोने से आए पर्यटकों को नाम पूछकर, उनसे कलमा पढ़वाकर मारा गया। प्रकृत्ति की अद्भुत छटा का दीदार कर लोग जहां जश्न के माहौल में थे, वहां अगले ही पहल गोलियों की तड़तड़ाहट से खौफ का मंजर पसर गया। पयर्टकों की आंखों के आगे अपनों की लाशें थीं, शवों से खून रिस रहे थे और पहलगाम की वादी से विश्वास कट्टरपंथ की बजबजाती नालियों में बह रहा था। इस्लामी कट्टरपंथ ने दुनिया को जितने असह्य जख्म दिए, उनकी लिस्ट में एक और दुर्दांत वाकया जुड़ गया।

 

यह भी पढ़ें:

Pahalgam Terror Attack: अमित शाह से मिलते ही फूट-फूट कर रोए मृतकों के परिजन, हादसे पर पूरे देश की आंखें नम

 

जब–जब आया अमेरिका तब–तब हुई अनहोनी! छत्तीसिंघपोरा से पहलगाम तक…क्या है आतंक का अमेरिकी दौरों से कनेक्शन?

Tags :
26 tourists killed26 पर्यटकों की हत्याindia terror alertkashmir attack updateKashmir terror newspahalgam 2025 attackPahalgam attackPahalgam IncidentPahalgam newspahalgam Terror Attacksketch of terroriststerrorism in Kashmirterrorist sketch releasedआतंकियों के स्केचआतंकी पहचानकश्मीर टेरर अटैककश्मीर न्यूजपहलगाम हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article