• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

PM मोदी का पाक को संदेश, भारत पहुंचने से पहले ही रणनीतिक कदम उठाए, पूरी दुनिया हैरान!

सऊदी से लौटते वक्त पीएम मोदी ने पाकिस्तान के एयर स्पेस का बहिष्कार किया, विशेषज्ञ इसे रणनीतिक कदम मान रहे
featured-img

Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब की यात्रा बीच में ही छोड़ दी और वो भारत लौट आए हैं। भारत लौटने से पहले पीएम मोदी ने पाकिस्तान क बड़ा संदेश दिया है। दरअसल, पीएम मोदी ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया। प्रधानमंत्री के विशेष विमान ने पाकिस्तान के एयरस्पेस से दूरी बनाए रखी, (Pahalgam Attack)जबकि जाते समय इसी मार्ग का उपयोग किया गया था। पीएम मोदी मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दा पहुंचे थे। उड़ान के दौरान उनका विशेष विमान IAF बोइंग 777-300 (K7067) पाकिस्तान और ओमान के वायुक्षेत्र से गुजरता हुआ सऊदी अरब पहुंचा था।

पाकिस्तान के एयरस्पेस में प्रवेश नहीं...

बुधवार को वापस लौटे, तो विमान ने पाकिस्तान के एयरस्पेस में प्रवेश नहीं किया। इसके बजाय, ओमान से भारत की सीमा में सीधे प्रवेश करते हुए गुजरात और राजस्थान के रास्ते नई दिल्ली पहुंचा। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि आतंकी हमले के बाद बनी संवेदनशील स्थिति को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी की वापसी रूट में यह बदलाव किया गया। गौरतलब है कि पहलगाम के बैसरन इलाके में हुए इस आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। आतंकियों ने इस हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया, जिसमें अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

पीएम मोदी ने इस हरकत कायराना...

हमले के तुरंत बाद पीएम मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे "कायराना हरकत" बताया और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और आतंकियों की तलाश जारी है।
पीएम की यह यात्रा सऊदी अरब के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत होनी थी। लेकिन आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने भारत लौटने का निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें:

पहलगाम हमले के बाद खौफ में दुश्मन? 4 घंटे में आए 4 सिग्नल… भारत कर सकता है बड़ा वार!

Pahalgam Attack Update: पहलगाम अटैक पर अलग दिखा कश्मीर का नजरिया, हमले से लोगों में आक्रोश

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज