नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पहलगाम हमले के बाद पाक में जश्न? दिल्ली उच्चायोग में केक काटा, वीडियो ने मचाया हड़कंप

पाकिस्तान ने पहलगाम हमले के बाद दिल्ली उच्चायोग में मनाया जश्न, वायरल वीडियो से देशभर में गुस्से का माहौल
01:39 PM Apr 24, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pahalgam Attack: पहलगाम में आतंकी हमला के बीच दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक कर्मचारी केक लेकर अंदर जा रहा था। मीडिया ने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ नहीं बोला कि आखिर किस खुशी में ये केक अंदर लेकर जा रहे हो। पाकिस्तान दूतावास में केक लेकर जाने को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं (Pahalgam Attack)कि क्या पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान खुश है। सच्चाई चाहे जो भी हो लेकिन पाकिस्तान कर्मचारी का जवाब न देना कई सवाल खड़े करता है।

पाक हाई कमीशन में मना जश्न?

दरअसल, एक शख्स हाई कमीशन में केक ले जाता दिख रहा है। बाहर खड़े पत्रकार शख्स से केक को लेकर सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन वो इसका जवाब नहीं देता। बीजेपी नेता नवीन कुमार जिंदल ने अपने एक्स अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है। बीजेपी नेता ने पूछा है कि पाकिस्तान हाई कमीशन में क्या पहलगाम हमले खुशी में जश्न मनाने की तैयारी हो रहा है। भारत छोड़ने से पहले?

पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर सुरक्षा हटी

भारत-पाकिस्तान संबंध का असर दिखने लगा है। दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास की सुरक्षा भी कम कर दी गई है। अभी पाकिस्तानी दूतावास के बाहर सन्नाटा छाया हुआ है। कोई सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आ रहा है। पीएम की अध्यक्षता में बुधवार शाम को कैबिनेट सुरक्षा समिति (सीसीएस) की एक आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में यह बताया गया कि इस हमले के पीछे सीमा पार की साजिशें हैं। यह हमला उस समय हुआ, जब केंद्रशासित प्रदेश में सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न हुए थे और क्षेत्र आर्थिक विकास की ओर अग्रसर है। हमले की गंभीरता को देखते हुए सीसीएस ने कई कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया और पाकिस्तान को साफ संदेश दिया।

पाक नागरिकों को 48 घंटे के भीतर....


विदेश मंत्रालय ने कहा कि सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पाकिस्तानी नागरिकों को पहले जारी किए गए किसी भी एसवीईएस वीजा को रद्द माना जाएगा। एसवीईएस वीजा के तहत भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ना होगा।

यह भी पढ़ें:

पाक सरकार का X अकाउंट भारत में ब्लॉक, पहलगाम हमले के बाद IT मंत्रालय की डिजिटल स्ट्राइक

कश्मीर में आतंक का खेल कैसे चलता है? सामने आई आर्थिक जड़ें और साजिश का खौफनाक सच!

Tags :
Cake CelebrationDelhi EmbassyDiplomatic Controversydiplomatic tensionsIndia-Pakistan relationsNational OutragePahalgam attackPahalgam Attack AftermathPakistan CelebratesPakistan EmbassyPakistan's ShameTerror Attack AftermathTerrorism Celebrationviral videoआतंकवाद का जश्नआतंकवादी हमले का परिणामकूटनीतिक तनावकूटनीतिक विवादकेक उत्सवदिल्ली उच्चायोगपहलगाम हमलापहलगाम हमले का परिणामपाकिस्तान उच्चायोगपाकिस्तान का जश्नपाकिस्तान की शर्मनाक हरकतभारत-पाकिस्तान संबंधराष्ट्रीय आक्रोशवायरल वीडियो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article