नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह का बयान... उमर अब्दुल्ला आतंकियों से मिले, राहुल-वाड्रा को समझदारी से बोलना चाहिए!

कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने उमर अब्दुल्ला पर आतंकवादियों से संबंध का आरोप लगाया, राहुल और वाड्रा से संयम बरतने की अपील!
08:38 AM Apr 26, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pahalgam Attack: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पहलगाम आतंकवादी हमले के लिए जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला को जिम्मेदार बताते हुए कांग्रेस पार्टी से वहां की सरकार से समर्थन वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इस वीडियो में कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि मुस्लिमों में बहुत सी बातों को लेकर गुस्सा है (Pahalgam Attack ) इसलिए वह हमला कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि ऐसा बचपना हम कब तक सहते रहेंगे। साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी सोच-समझकर बोलने की सलाह दी। कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी को मुझे निकालना है तो निकाल दे लेकिन मेरे लिए देश और देशवासी पहले हैं।

राहुल गांधी...रॉबर्ट वाड्रा को बताया नादान

आगे लक्ष्मण सिंह ने कहा कि राहुल जी के जीजा जी रॉबर्ट वाड्रा कहते हैं कि मुसलमानों को सड़क पर नमाज पढ़ने नहीं देते, इसलिए आतंकवादियों ने हमला किया है। लक्ष्मण सिंह ने वाड्रा और राहुल गांधी की सोच-समझकर बात करने की नसीहत देते हुए कहा कि इन्हीं की नादनियों की वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं।

पार्टी को मुझे निकालना है अभी हाल निकाल...

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'मेरा बड़ा स्पष्ट कहना है, मैं कैमरे पर कह रहा हूं, पार्टी को मुझे निकालना है अभी हाल निकाल दे, मुझे मतलब नहीं है, लेकिन मेरे लिए देश और देशवासी पहले हैं। और जो भी हमारे नेता बोलते हैं, दस बार सोच-समझकर बोलें, नहीं तो उसका परिणाम उनको चुनाव में भुगतना पड़ेगा। बता दें कि दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह कई बार सांसद व विधायक रह चुके हैं।

वह अपने परिवार की परंपरागत राघौगढ़ सीट से पार्टी का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। साल 2004 में वह भाजपा में शामिल हो गए थे, लेकिन साल 2013 में वह एकबार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने सीएम अब्दुल्ला पर हमला बोलते हुए कहा कि आतंक प्रभावित राज्यों का ऑडिट नहीं होता। वहां की सरकारें नरसंहार करने वालों का सहारा ले रही हैं। इसलिए जम्मू-कश्मीर के नेता खरबपति हो चुके हैं। उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि टूरिस्ट हवाई जहाज से आए थे और ताबूत में जा रहे हैं। उनका बयान बेहद निंदनीय है।

यह भी पढ़ें: 

भारत ने सिंधु का रास्ता रोका, बिलावल तड़पा, पाकिस्तान ने कहा…खून से लिखेंगे जवाब!

Pahalgam Attack: अब बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान ! क्या है भारत का तीन टर्म वाला प्लान ?

Tags :
congress leaderIndia-Pakistan tensionJammu Kashmir PoliticsLaxman Singh accusationsMadhya Pradesh NewsPahalgam attackPakistanRahul Vadra warningterrorismterrorist allegationsUmar Abdullah terrorist linksआतंकवादआतंकवाद से जुड़ा आरोपउमर अब्दुल्ला आतंकवादियों से मिलेकांग्रेस नेताजम्मू-कश्मीर राजनीतिपहलगाम हमलापाकिस्तानभारत पाकिस्तान तनावराहुल वाड्रा चेतावनीलक्ष्मण सिंह आरोप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article