नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पहलगाम हमले पर भड़कीं दिशा पाटनी की बहन खुशबू, बोलीं- 'अब जंग हो, मेरा खून खौल रहा है'

पहलगाम आतंकी हमले पर दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी भड़कीं। पूर्व मेजर ने कहा- 'ये पाकिस्तानी सेना का काम, अब जंग होनी चाहिए।' जानिए उनका पूरा बयान।
03:36 PM Apr 24, 2025 IST | Girijansh Gopalan

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और पूर्व आर्मी मेजर खुशबू पाटनी ने इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है। सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए उन्होंने जंग की बात कह दी। आखिर क्या बोलीं खुशबू, चलिए बताते हैं।

खुशबू का गुस्सा फूटा

हाल ही में एक नवजात की जान बचाकर सुर्खियों में आईं दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी अब अपने तीखे बयान की वजह से चर्चा में हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने उन्हें इतना गुस्सा दिलाया कि उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना गुस्सा जाहिर किया। खुशबू ने कहा, "मेरा खून खौल रहा है। ये कोई साधारण आतंकी हमला नहीं है। इसमें पाकिस्तानी सेना का हाथ है। अब जंग हो जानी चाहिए।" खुशबू का मानना है कि ये हमला सिर्फ आतंकियों का काम नहीं, बल्कि इसके पीछे पाकिस्तानी सेना की साजिश है।

 

'75 साल से झेल रहे हैं'

खुशबू ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, "सबको पता है पहलगाम में क्या हुआ। इसे ही कलयुग कहते हैं। लोग कहते हैं कि जंग आखिरी रास्ता होना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि अब सारे रास्ते बंद हो चुके हैं। 75 साल से हम पाकिस्तान और उसके कारनामों को झेल रहे हैं। प्यार-शांति का ड्रामा अब बहुत हो चुका।" खुशबू का गुस्सा साफ झलक रहा है कि वो अब और बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं।

'अब आर-पार की जंग हो'

खुशबू ने अपने बयान में और जोश भरते हुए कहा, "उन्होंने हिंदुओं को निशाना बनाया। ये सिर्फ आतंकी हमला नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना की शह पर हुआ है। हमें आतंकियों को आतंकी कहना बंद कर देना चाहिए और सीधे पाकिस्तानी सेना पर निशाना साधना चाहिए।" पूर्व आर्मी मेजर के तौर पर खुशबू ने भारतीय सेना की ताकत का जिक्र करते हुए कहा, "हमारे पास 15 लाख से ज्यादा जवान हैं। अब सोचने का वक्त नहीं, जंग होनी चाहिए। किस धर्म या किताब में लिखा है कि बेगुनाहों को मारा जाए?"

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के बाद गुलाम हैदर का नया वीडियो: सीमा को भेजो पाकिस्तान, बच्चों को दे दो सजा

Tags :
demand for warDisha Patani sisterindian armyJammu Kashmir AttackKhushboo PataniKhushboo Patani InstagramPahalgam Terrorist AttackPakistani armyterrorist attack statementआतंकी हमले पर बयानखुशबू पटानीखुशबू पटानी इंस्टाग्रामजम्मू-कश्मीर हमलादिशा पटानी बहनपहलगाम आतंकी हमलापाकिस्तानी सेनाभारतीय सेनायुद्ध की मांग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article