• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

PM मोदी की छूट से सेना बनी और खतरनाक, चीन-पाकिस्तान के लिए बन गई काल की परछाईं!

मोदी सरकार ने सेना को दी फ्री हैंड की ताकत, पाहलगाम हमले के बाद चीन-पाकिस्तान की बढ़ी चिंता
featured-img

Pahalgam Attack :भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर सेना को पूरी छूट देकर बड़ा संदेश दे दिया है।अब सेना को किसी भी समय, किसी भी स्तर पर कार्रवाई करने का फ्रीहैंड मिल चुका है। ये वही 'लाइसेंस टू रेस्पॉन्ड' है, जिससे भारतीय सेना पहले भी आतंकवादियों के ठिकाने नेस्तनाबूद कर चुकी है...चाहे वो उरी हो, पुलवामा हो या फिर गलवान घाटी में चीन के खिलाफ किया गया जवाबी हमला।

पीएम मोदी की छूट का असर सिर्फ सैन्य रणनीति तक सीमित नहीं रहता, बल्कि इससे भारत की सेना का मनोबल कई गुना बढ़ जाता है। इतिहास गवाह है कि जब-जब पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दी है,(Pahalgam Attack) तब-तब भारत ने दुश्मन देश को उसके घर में घुसकर जवाब दिया है। अब एक बार फिर पाक पर एक्शन की तैयारी में भारत की सेना पूरी तरह से तैयार है, और यही डर पाकिस्तान को भीतर तक हिला रहा है।

पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी...

18 सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उरी में पाकिस्तानी आतंकियों ने भारतीय सेना के कैंप पर हमला किया था, जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दी। सेना ने भी जवाब देने में देरी नहीं की और सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने कहा था कि...हमने पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी लॉन्चपैड्स को तबाह कर दिया है।

14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद पूरा देश गुस्से में था और पाक से बदला लेने की मांग कर रहा था। इस बार भी पीएम मोदी ने कहा कि कब, कहां और कैसे सजा दी जाएगी, इसका फैसला हमारी सेना करेगी। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया।

2020 में गलवान घाटी में चीन और भारत के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारत के 20 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। लेकिन भारतीय जवानों ने बहादुरी से लड़ते हुए चीन के सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

क्यों कांप रहा है पाकिस्तान?

भारत की सेना की इन ऐतिहासिक कार्रवाइयों के पीछे एक ही कॉमन बात रही...पीएम मोदी का फ्रीहैंड। अब फिर से सेना को खुली छूट मिलने के बाद पाकिस्तान को डर है कि भारत कोई बड़ा कदम उठा सकता है। यही कारण है कि पाकिस्तान की सरकार, सेना और शेयर बाजार...सब में हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें:

हाफिज का सीक्रेट ठिकाना, लश्कर मुख्यालय, मसूद का टेरर कैंप, आसिम मुनीर का सेना मुख्यालय… इन टारगेट्स पर रहेगी भारत की नजर

कुरान और इस्लामी हुलिया न रखने की धमकी! पहलगाम हमले के बाद आतंकवादियों की टूलकिट सामने आई

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज