नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पहलगाम हमले के बाद UN प्रमुख गुटेरेस ने जयशंकर और शहबाज से की बातचीत, भारत-पाक तनाव पर कही ये बड़ी बात

पहलगाम हमले के बाद बढ़े तनाव पर UN महासचिव ने फोन कर भारत-पाक नेताओं से की कूटनीतिक बातचीत
10:51 AM Apr 30, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pahalgam Attack:कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव में संयुक्त राष्ट्र की एंट्री हो गई है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की और (Pahalgam Attack)पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें 26 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हुई है।

परिणाम त्रासदीपूर्ण हो सकते...

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता स्तेफान दुजैरिक ने कहा है कि एंतोनियो गुटेरेश ने, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज शरीफ और भारत के विदेश मंत्री सुब्रहमण्यम जयशंकर के साथ, टैलीफोन पर अलग-अलग बातचीत की है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की अपनी कड़ी निन्दा को दोहराया। महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने, कानूनी उपायों के जरिए, इन हमलों की जवाबदेही निर्धारित करने और न्याय सुनिश्चित करने के महत्व को रेखांकित किया है। प्रवक्ता के अनुसार, यूएन महासचिव ने, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर गहरी चिन्ता भी व्यक्त की और ऐसे किसी टकराव को टालने की जरूरत पर जोर दिया, जिसके परिणाम त्रासदीपूर्ण हो सकते हों। उन्होंने तनाव कम करने के प्रयासों में अपने कार्यालय के समर्थन की भी पेशकश की है।

पहलगाम घटना की पारदर्शी...

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, जयशंकर ने कहा संयुक्त राष्ट्र एसजी एंटोनियो गुटेरेस का फोन आया... पहलगाम में आतंकवादी हमले की उनकी स्पष्ट निंदा की सराहना करता हूं। जवाबदेही के महत्व पर सहमत हुए। भारत का संकल्प है कि इस हमले के अपराधियों, योजनाकारों और समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। वहीं पाकिस्तानी पीएम शरीफ ने गुटेरेस के साथ टेलीफोन पर बातचीत में पहलगाम घटना की निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई।


शरीफ ने मंगलवार को एक्स पर लिखा संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई। मैंने आतंकवाद के सभी रूपों की पाक की निंदा की पुष्टि की, आधारहीन भारतीय आरोपों को खारिज कर दिया और पहलगाम घटना की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच का आह्वान किया... पाकिस्तान शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन चुनौती मिलने पर पूरी ताकत से अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा।

ये भी पढ़ें:

सियासी रडार पर टारगेट क्लियर! आज CCPA की बैठक में हो सकता है सबसे बड़ी ‘पोलिटिकल स्ट्राइक’!

Pahalgam Attack: मेडिकल वीजा की भी लिमिट खत्म…अब तक कितने पाकिस्तानी नागरिक लौटे?

Tags :
diplomatic talksGuterres Calls Jaishankar ShahbazIndia-Pakistan ConflictIndia-Pakistan tensionIndo-Pak LatestIndo-Pak TalksPahalgam attackpahalgam terror newsUN Chief GuterresUN InterventionUN on Indo-Pakकूटनीतिक बातचीतगुटेरेस हस्तक्षेपजम्मू-कश्मीर हमलाजयशंकर शहबाज कॉलपहलगाम आतंकी हमलापहलगाम हमलाभारत पाकिस्तान तनावभारत पाकिस्तान बातचीतयूनाइटेड नेशंस ताज़ा खबर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article