नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पर्यटकों ने छोड़ दी कश्मीर की वादियां, सैलानी बोले...अब ये जगह खौफनाक हो गई

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सन्नाटा, डरे-सहमे पर्यटक लौटे, बोले- अब वादियों की खूबसूरती में भी डर छिपा है...
10:07 AM Apr 23, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के फेमस पर्यटन स्थल पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसने पूरे देश को हिला दिया है। इस हमले में फायरिंग के दौरान कई पर्यटक घायल हुए और कई लोगों की मौत की खबरें आ रही हैं। यह हमला उस वक्त हुआ जब सैकड़ों पर्यटक घाटी की खूबसूरती देखने पहुंचे थे। (Pahalgam Attack)हमले के बाद पहलगाम लगभग खाली हो चुका है और 90% पर्यटकों को निकाला जा चुका है। मंगलवार को आतंकियों के द्वारा खेले गए खुली खेल के बाद से पहलगाम जाने वाले पर्यटकों के एक समूह ने आज अपनी योजना रद्द कर दी और अब वापस  लौटने लगे हैं। अब सवाल उठ रहा है क्या इस हमले का कश्मीर के पर्यटन पर गंभीर असर पड़ेगा?

पहलगाम में पर्यटकों पर हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यह घटना बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में हुई, जहां कुछ पर्यटक घूमने गए थे। अचानक फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।  सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में 27 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि सरकार ने फिलहाल सिर्फ एक मौत की पुष्टि की है। गंभीर रूप से घायल पर्यटकों को हेलिकॉप्टर से अस्पताल भेजा गया है। हमले के बाद सुरक्षाबल तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेर लिया गया। आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पर्यटकों में डर का माहौल

आतंकियों ने पर्यटकों का नाम व धर्म पूछने के बाद उन्हें गोली मारी। आतंकियों ने करीब 20 से 25 मिनट तक खूनी खेल खेला और जंगल की ओर भाग गए। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार हमले में एक महिला समेत 27 लोगों की मौत हुई है। पहलगाम में हुए इस वीभत्स नरसंहार के बाद से लोगों में डर का माहौल है। इतना ही नहीं, इस घटना के बाद पहलगाम जाने वाले पर्यटकों के एक समूह ने अपनी योजना रद्द करते हुए वापस दिल्ली लौट रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए दिल्ली से आए पर्यटक समीर भारद्वाज ने कहा कि हम पिछले तीन दिनों से कश्मीर में हैं। हमारी पहलगाम जाने की योजना थी, लेकिन यहां स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए हम यहां से जा रहे हैं। यहां जो हुआ, वह बहुत गलत है। पहलगाम में ऐसा पहली बार हुआ है

इलाका खाली, पर्यटक लौटने लगे


घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया और पूरे बैसरन घाटी व आसपास के इलाकों को खाली करवा दिया गया। अब तक लगभग 90% पर्यटक पहलगाम छोड़ चुके हैं। बाकी लोगों को भी धीरे-धीरे सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अभी उनकी पहली प्राथमिकता पर्यटकों की सुरक्षा है। पूरे इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे गए हैं और आतंकियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए हैं।

पर्यटन पर असर की आशंका

पहलगाम जम्मू-कश्मीर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां देश-विदेश से हजारों लोग हर साल घूमने आते हैं। 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है जो 9 अगस्त तक चलेगी, इसलिए घाटी में पर्यटकों की संख्या इन दिनों काफी ज्यादा थी। इस आतंकी हमले से पर्यटन पर सीधा असर पड़ सकता है। जिन यात्रियों ने पहले से अपनी ट्रिप की बुकिंग कर रखी है, वे भी अब अपनी ट्रिप रद्द कर सकते हैं। इस स्थिति का सीधा असर स्थानीय पर्यटन व्यवसाय पर भी पड़ेगा।

होटल, गेस्ट हाउस, टैक्सी चालक, टूर गाइड और दुकानदार जैसे लोग, जो पूरी तरह से पर्यटकों पर निर्भर रहते हैं, उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। अगर समय रहते हालात सामान्य नहीं किए गए और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत नहीं की गई, तो यह घटना लंबे समय तक कश्मीर की छवि को प्रभावित कर सकती है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब कश्मीर में शांति का माहौल बन रहा था और पर्यटक खुलकर यहां आना शुरू हुए थे।

राजनीतिक प्रतिक्रिया ....आगे की स्थिति

इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतिथ्य परंपरा बहुत मजबूत है और इस तरह की घटनाएं किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर हमेशा से पर्यटकों का स्वागत करता रहा है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं और पूरे इलाके में सख्त निगरानी रखी जा रही है। यह भी माना जा रहा है कि यह हमला किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है, क्योंकि इसी समय अमेरिका के उपराष्ट्रपति भारत दौरे पर हैं।

 

यह भी पढ़े:

साउदी से लौटते ही एयरपोर्ट पर NSA के साथ हुई पीएम मोदी की मीटिंग, पहलगाम हमले की दी पूरी जानकारी

Pahalgam Attack: कौन है सैफुल्लाह खालिद? पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड, पाक सेना की मदद से चलाता है खेल!

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

Tags :
Kashmir Pahalgam AttackKashmir Terror Attack NewsKashmir Tourism CrisisKashmir Tourism ImpactPahalgam attackPahalgam Attack DetailsPahalgam Safety ConcernsPahalgam TerrorPahalgam TourismPahalgam Tourists ReturnPahalgam Travel CrisisTerror Attack on Pahalgamterrorism in KashmirTourism Under Threat in KashmirTourists Fleeing Kashmirआतंकवादी हमले के बाद पहलगामकश्मीर टूरिज़्मकश्मीर पर्यटन उद्योग पर असरकश्मीर पर्यटन संकटटूरिस्ट्स लेविंग कश्मीरपहलगाम आतंकवादी हमलापहलगाम पर्यटकों का पलायनपहलगाम में आतंकवाद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article