नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कश्मीर में आतंक का खेल कैसे चलता है? सामने आई आर्थिक जड़ें और साजिश का खौफनाक सच!

पहलगाम हमले के बाद उठे सवाल, कश्मीर में कैसे फलता है आतंकवाद का नाग? जानिए फंडिंग और नेटवर्क का सच
12:04 PM Apr 24, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर बड़ा हमला किया गया, जिसमें 26 बेगुनाहों की मौत हो गई। इस आतंकी घटना ने पूरे देश को बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया है। कश्मीर की अर्थव्यवस्था काफी हद तक इन्हीं पर्यटकों पर टिकी है और अब तक ऐसे बहुत ही कम मामले आए जब पर्यटकों को ऐसे निशाना बनाया गया हो।।(Pahalgam Attack) भारत सरकार की तरफ से लगातर पहलगाम मामले पर मंथन किया जा रहा है। देश से जवाब देने की पुरजोर मांगें हो रही है। इन सबके बीच आखिर ये सवाल उठता है कि जो कश्मीर में ये सपोले आतंकी पल रहे हैं, उसके लिए पैसा कहां से आता है? कौन इन्हें पैसे देता है और किसी तरह का इनका नेटवर्क और इकॉनोमी है?

आतंकी की कितनी बड़ी इकॉनोमी?

दरअसल, कश्मीर में इस वक्त कई तरह के पाकिस्तानी आतंकी सक्रिय हैं, जैसे- लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, टीआरएस। इन्हें न सिर्फ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का पूरा समर्थन हासिल है बल्कि ये आतंकी संगठन ड्रग्स तस्करी जैसे कारोबार में संलिप्त हैं। ये अफीम, हेरोइन-चरस और अन्य सभी तरह के ड्रग्स की सप्लाई करते हैं और उनसे आए पैसे से भारत के खिलाफ साजिशें रचते हैं।

इन आतंकी संगठनों की नकली करेंसी के कारोबार में भी संलिप्तता सामने आती रही है। आतंकियों के लिए पाकिस्तान में कई ऐसे संगठन है जो न सिर्फ चैरिटेबल संगठनों के नाम पर पैसा इकट्ठा कर इन्हें पालते हैं बल्कि कश्मीर के भोले-भोले और बेरोजगार युवाओं को भड़काकर उसे भारत के खिलाफ दिमाग में जहर भरते हैं। इन कश्मीर भोले-भाले युवाओं को वे सीमा पार लेकर जाते हैं और जब पूरी तरह से उनका ब्रेन वॉश हो जाता है, उसके बाद वे उन्हें फिदायीन बनाकर भारत के खिलाफ इस्तेमाल करते हैं।

वसूली का भी धंधा

इतना ही नहीं, इन आतंकियों की अर्थव्यवस्था में एक धंधा भी है और वो है वसूली का। इसके अलावा, पाकिस्तान का साथ ही कुछ अन्य देश भी है जो इन आतंकियों को समर्थन कर उन्हें फंडिंग करते हैं। इन्हें हवाला नेटवर्क के जरिए पैसा भेजा जाता है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि भारत सरकार इन सभी चीजें से अनभिज्ञ है।

सरकार समय-समय पर इनकी आर्थिक कमर तोड़ने के लिए एक्शन लेती रहती है। ऐसे में जरूरत है इस वक्त और कड़े कदम उठाने की ताकि पूरी तरह से इन आतंकियों की गतिविधियों पर ब्रेक लग सके। नहीं तो फिर इसी तरह से भारत के अंदर बेकसूर लोगों के खून बहाते रहेंगे।

कश्मीर में कैसे पहुंचाते हैं पैसा?

पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद कश्मीर में आतंकियों तक पैसा पहुंचाने के लिए हवाला का जरिया अपनाते हैं। इसके जरिए हवाला का एक एजेंट पाकिस्तान में पैसे रिसीव करता है और दूसरा कश्मीर में बैठा एजेंट आतंकियों के पास तक पैसा पहुंचा देता है। इस पैसे का इस्तेमाल कश्मीर सहित देश के दूसरे शहरों में आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़ें:

मोबाइल ऐप बना आतंकियों का नया हथियार, पहलगाम के जंगलों से ऐसे पहुंचे टूरिस्ट स्पॉट तक

 

ना माला, ना स्वागत… मिथिलांचल की शोकसभा से पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को जवाब देंगे पीएम मोदी!

Tags :
Cross Border TerrorHawala fundingIndia-Pakistan tensionKashmir Jihad NetworkKashmir Terror NetworkMilitancy in KashmirNIA InvestigationPahalgam attackPakistan InvolvementPM Modi StatementRadicalization in ValleyTerror EconomyTerror Funding RouteTerror Sleeper CellsTerrorism Fundingआतंक की अर्थव्यवस्थाआतंक फंडिंगआतंक फंडिंग रास्ताआतंकी स्लीपर सेलएनआईए जांचकश्मीर आतंकी नेटवर्ककश्मीर जिहाद नेटवर्ककश्मीर में उग्रवादघाटी में कट्टरतापहलगाम हमलापाकिस्तान भूमिकापीएम मोदी बयानभारत पाकिस्तान तनावसीमा पार आतंकहवाला फंडिंग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article