बांग्लादेश छटपटा रहा, गंगा जल संधि पर दोबारा सोचो', निशिकांत दुबे ने उठाई बड़ी मांग!
Pahalgam Attack: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के कानूनी सलाहकार डॉ. आसिफ नज़रुल ने कथित रूप से पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद ढाका में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक वरिष्ठ स्थानीय ऑपरेटिव इज़हार से मुलाकात की। इस खबर के बाद एक बार फिर बांग्लादेश सरकार पर भारत के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लग रहा है।(Pahalgam Attack) वहीं अब इसको लेकर BJP सांसद निशिकांत दुबे ने बांग्लादेश पर करारा वार किया है। साथ ही गंगा का पानी रोकने की धमकी दी है।
बांग्लादेशी सलाहकार पर गंभीर आरोप
बांग्लादेशी सलाहकार पर गंभीर आरोप दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी घटना में 26 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) ने ही लिया था। अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के कानूनी सलाहकार की आतंकी संगठन से मुलाकात कई सवाल खड़ा करती है।
BJP सांसद का बांग्लादेश पर वार
BJP सांसद का बांग्लादेश पर करारा वार वहीं इस खबर के बाद एक बार बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बांग्लादेश पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि, 'बांग्लादेशी भी बड़ा छटपट कर रहा है,उसको भी गंगा नदी का पानी बंद करने का समय आ गया है, पानी पीकर जीएगा हमसे,गायेगा पाकिस्तान से'।
बांग्लादेश में 25 से अधिक आतंकवाद
इजहार पर 25 से अधिक मामले दर्ज बता दें कि, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के कानूनी सलाहकार डॉ. आसिफ नज़रुल ने जिस इजहार नाम के आतंकवादी से मुलाकात की। उसके ऊपर बांग्लादेश की धरती से आतंकवादी साजिशों को अंजाम देने का इतिहास रहा है। साल 2009 में ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग पर हमला करने का भी आरोप इसी आतंकवादी इजहार पर लगा था। इजहार पर बांग्लादेश में 25 से अधिक आतंकवाद से जुड़े मामलों में आरोप हैं और वह 2009 से ही बांग्लादेश की सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है।
यह भी पढ़ें:
पहले कबूला पहलगाम हमला, फिर भारत की सख्ती से कांपा TRF, चार दिन बाद पलटी जुबान!
खजाना खाली…हाथ में कटोरा! पाक भिड़ने चला भारत से…जानिए युद्ध हुआ तो कब तक टिक पाएगा कंगाल पाकिस्तान?