• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद देश भर में हाई अलर्ट, दिल्ली-मुंबई समेत टूरिस्ट प्लेस बने निगरानी का केंद्र!

पहलगाम हमले के बाद दिल्ली, मुंबई और यूपी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, टूरिस्ट स्थलों पर नजर रखी जा रही है..
featured-img

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास बैसरन घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद देशभर में हड़कंप मच गया है। मारे गए लोगों में भारतीय और विदेशी पर्यटक दोनों शामिल हैं।हमले के तुरंत बाद दिल्ली, मुंबई और यूपी, जयपुर और अमृतसर समेत कई बड़े शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। (Pahalgam Attack) उत्तर प्रदेश पुलिस को विशेष रूप से धार्मिक स्थलों पर सतर्क रहने के लिए कहा गया है। दिल्ली पुलिस को पर्यटन स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस सूत्र ने इस संबंध में जानकारी दी है। पुलिस अधिकारियों ने प्रमुख पर्यटन केंद्रों और सीमा चौकियों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।

मुंबई...जयपुर में भी सुरक्षा सख्त

मुंबई पुलिस ने कमर्शियल इलाकों और रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती है। वहीं जयपुर में आमेर किला और रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त गश्त शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं, ऐसे में दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है। केंद्र सरकार इस हमले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से ले रही है।

Pahalgam Attack

काशी-मथुरा समेत धार्मिक स्थलों पर बढ़ी निगरानी

दिल्ली पुलिस को पर्यटन स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस सूत्र ने इस संबंध में जानकारी दी है। उधर, मुंबई में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जयपुर और अमृतसर में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। यूपी पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्तों और जिलाधिकारियों को सतर्कता बनाए रखने का आदेश जारी किया है। अयोध्या ,काशी और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। डीजीपी ने सभी जिलों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

आतंकी हमले के मद्देनजर देहरादून में अलर्ट

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर देहरादून में भी अलर्ट कर जारी किया गया है और पूरे जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने यहां बताया कि उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर देहरादून जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और जिले की सीमाओं व आंतरिक मार्गो सहित सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस द्वारा प्रत्येक वाहन और व्यक्ति की जांच की जा रही है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक विकासनगर और ऋषिकेश द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में स्वयं मौजूद रहकर पुलिस चेकिंग का जायजा लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 

पहलगाम आतंकी हमला: 26 की दर्दनाक मौत, NIA जांच में जुटी, अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

Pahalgam Attack: बच्चों की आंखों के सामने तड़पते रहे पापा… आतंकियों ने फौजी वर्दी पहनकर मचाया खूनी खेल!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज