Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद देश भर में हाई अलर्ट, दिल्ली-मुंबई समेत टूरिस्ट प्लेस बने निगरानी का केंद्र!
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास बैसरन घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद देशभर में हड़कंप मच गया है। मारे गए लोगों में भारतीय और विदेशी पर्यटक दोनों शामिल हैं।हमले के तुरंत बाद दिल्ली, मुंबई और यूपी, जयपुर और अमृतसर समेत कई बड़े शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। (Pahalgam Attack) उत्तर प्रदेश पुलिस को विशेष रूप से धार्मिक स्थलों पर सतर्क रहने के लिए कहा गया है। दिल्ली पुलिस को पर्यटन स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस सूत्र ने इस संबंध में जानकारी दी है। पुलिस अधिकारियों ने प्रमुख पर्यटन केंद्रों और सीमा चौकियों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
मुंबई...जयपुर में भी सुरक्षा सख्त
मुंबई पुलिस ने कमर्शियल इलाकों और रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती है। वहीं जयपुर में आमेर किला और रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त गश्त शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं, ऐसे में दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है। केंद्र सरकार इस हमले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से ले रही है।
Lucknow | DGP Uttar Pradesh Prashant Kumar issued a high alert for Uttar Pradesh Police after the Pahalgam terrorist attack, and issued instructions to be extra cautious on rail, road and air traffic keeping in view the activities of terrorist and other organizations in all… pic.twitter.com/5BiE4WfyHK
— ANI (@ANI) April 23, 2025
काशी-मथुरा समेत धार्मिक स्थलों पर बढ़ी निगरानी
दिल्ली पुलिस को पर्यटन स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस सूत्र ने इस संबंध में जानकारी दी है। उधर, मुंबई में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जयपुर और अमृतसर में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। यूपी पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्तों और जिलाधिकारियों को सतर्कता बनाए रखने का आदेश जारी किया है। अयोध्या ,काशी और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। डीजीपी ने सभी जिलों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
Alert in Delhi after the terrorist attack in J&K's Pahalgam. Delhi Police has also been instructed to keep a close watch on tourist places and other important places: Delhi Police Sources
— ANI (@ANI) April 22, 2025
आतंकी हमले के मद्देनजर देहरादून में अलर्ट
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर देहरादून में भी अलर्ट कर जारी किया गया है और पूरे जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने यहां बताया कि उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर देहरादून जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और जिले की सीमाओं व आंतरिक मार्गो सहित सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस द्वारा प्रत्येक वाहन और व्यक्ति की जांच की जा रही है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक विकासनगर और ऋषिकेश द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में स्वयं मौजूद रहकर पुलिस चेकिंग का जायजा लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
पहलगाम आतंकी हमला: 26 की दर्दनाक मौत, NIA जांच में जुटी, अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
.