• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सियासी रडार पर टारगेट क्लियर! आज CCPA की बैठक में हो सकता है सबसे बड़ी ‘पोलिटिकल स्ट्राइक’!

पहलगाम हमले के बाद CCPA की बैठक में आज होगा सियासी संकट का समाधान, किसे मिलेगा राजनीतिक ग्रीन सिग्नल?
featured-img

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा और राजनीतिक हालात की समीक्षा के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की राजनीतिक मामलों की समिति (CCPA) की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक कई वर्षों बाद हो रही है और इसे बेहद अहम माना जा रहा है।

अब CCPA बैठक से उम्मीदें

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के साथ एक अहम बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को "कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय तय करने की पूरी आजादी" दे दी है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के बाद CCPA की आज की मीटिंग को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
गौरतलब है कि 2019 में पुलवामा हमले के बाद भी CCPA की बैठक हुई थी, जिसमें पाकिस्तान को दिया गया "मोस्ट फेवर्ड नेशन" (MFN) का दर्जा वापस लेने का फैसला किया गया था। इसके बाद 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी।

Pahalgam Attack

CCPA में कौन-कौन हैं शामिल?

इस समिति के अध्यक्ष पीएम नरेंद्र मोदी हैं। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू, एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी, शिपिंग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी शामिल हैं। इसके अलावा सहयोगी दलों के कुछ कैबिनेट मंत्रियों को भी इस समिति में जगह दी गई है।

क्या हो सकती है चर्चा

बैठक में पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में मौजूदा सुरक्षा हालात की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, जम्मू-कश्मीर में आगामी अमरनाथ यात्रा और लोकसभा चुनावों के बीच कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रणनीति पर विचार किया जा सकता है। इसके अलावा पाकिस्तान और सीमा पार आतंकवाद से निपटने के लिए कूटनीतिक और सामरिक विकल्पों पर भी चर्चा हो सकती है।

ये भी पढ़ें:

कश्मीर की लड़की ने पेड़ पर चढ़कर किया डांस, लोग बोले- ये तो चुड़ैल वाली वाइब दे रही!

पहलगाम आतंकी हमला: वो देश जो अपने परमाणु बम खुद ही तबाह कर गया, वजह जानकर दंग रह जाओगे!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज