Terror Attack Case: पहलगाम हमले के बाद LG ने बुलाया विशेष सत्र, बॉर्डर पर तल्खी, राहुल गांधी पहुंचे पहलगाम ...जानें अपडेट
Pahalgam Attack Case Live Updates: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी बढ़ गई है। भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रोक दिया है, (Pahalgam Attack Case Live Updates) बाघा बॉर्डर बंद करने के साथ कुछ और प्रतिबंध भी लगाए हैं। जिसके बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तान ने बौखलाहट में LOC पर फायरिंग भी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस बीच भारत के आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी भी कश्मीर पहुंच गए हैं। इधर, राहुल गांधी भी पहलगाम पहुंचे हैं...आतंकी हमले के बाद देशभर में क्या चल रहा है? जानें लाइव अपडेट...
उप राज्यपाल ने बुलाया विशेष सत्र
April 25, 2025 4:47 pm
जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से कहा कि पहलगाम हमले के दोषियों को जल्द से जल्द ढूंढा जाए। आतंकवाद के पूरे नेटवर्क का खात्मा किया जाए। उप राज्यपाल ने 28 अप्रैल को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। इसके लिए विधायकों को समन जारी किए गए हैं।
बांदीपोरा में आतंकी का एनकाउंटर
April 25, 2025 4:04 pm
पहलगाम हमले के बाद आतंकियों की तलाश में जम्मू कश्मीर में कई जगह सर्च चल रहा है। बांदीपोरा में कुछ आतंकियों का इनपुट मिलने के बाद यहां सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर को अंजाम दिया। जिसमें एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है।
आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी का कश्मीर दौरा
April 25, 2025 4:02 pm
सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी आज कश्मीर पहुंचे। इससे पहले उन्होंने सुरक्षा एजेंसीज से हमले को लेकर विस्तार से फीडबैक लिया। इसके बाद आर्मी चीफ ने पहलगाम में बैसरन घाटी का भी मुआयना किया।
आतंकी के घर में लगा था विस्फोटक
April 25, 2025 4:00 pm
जम्मू कश्मीर में दो आतंकियों के घरों को नष्ट किया गया। सुरक्षा बलों का कहना है कि इनमें एक आतंकी के घर पुलिस पहुंची, तो वहां विस्फोटक उपकरण लगे मिले। दोनों आतंकियों के TRF के लिए काम करने की आशंका है। इसकी डिटेल जांच चल रही है।
राहुल गांधी ने पहलगाम में घायलों से की मुलाकात
April 25, 2025 3:56 pm
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहलगाम पहुंचे। राहुल गांधी ने आतंकी हमले में घायल हुए शख्स से मुलाकात की। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हमने सरकार के हर एक्शन को समर्थन देने की बात कही है। उन्होंने सीएम उमर अब्दुल्ला से भी बात की।