• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारत ने सिंधु का रास्ता रोका, बिलावल तड़पा, पाकिस्तान ने कहा...खून से लिखेंगे जवाब!

सिंधु जल पर भारत की सख्ती से पाकिस्तान में हड़कंप, बिलावल ने खुलेआम भारत को दी खून की धमकी
featured-img

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए। इसके बाद से पड़ोसी देश छटपटाया हुआ है। इनमें सिंधु जल समझौता रोकना भी शामिल है, जिससे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। वह लगातार धमकियां दे रहा है... इसी कड़ी में पाक नेता बिलावल भुट्टो का भी रिएक्शन आया है। (Pahalgam Attack)उन्होंने कहा है कि सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा। भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि अब या तो सिंधु में पानी बहेगा या उनका खून…ऐसा बयान देकर बिलावल ने भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की है।

Pahalgam Terror Attack

पाक की फौज तैयार है, बोले बिलावल

अपनी तकरीर में बिलावल युद्ध की गीदड़ भभकी देने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ इस आधार पर सिंधु के पानी की मिल्कियत नहीं तय कर सकता कि उसकी आबादी ज्यादा है। भुट्टो ने कहा कि हर पाकिस्तानी सिंधु का पैगाम लेकर दुनिया को बताएगा कि दरिया पर डाका मंजूर नहीं। दुश्मन की नजरें हमारे पानी पर हैं…बिलावल भुट्टो ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की फौज हर हमले का जवाब देने के लिए तैयार है। देश के चारों प्रांत एकजुट होकर भारत के हर मंसूबे का करारा जवाब देंगे।

Pahalgam Attack:

पाक ने सिंधु नदी पर विवादित नहर परियोजना...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि निलंबित किए जाने पर पाकिस्तान ने विवादास्पद नहर परियोजना को रोकने का निर्णय लिया है। फरवरी में सेना प्रमुख असीम मुनीर और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने चोलिस्तान परियोजना की शुरुआत की थी, जो पंजाब के रेगिस्तानी क्षेत्र की सिंचाई के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना मानी जा रही थी।

यह भी पढ़ें: 

पहलगाम हमले के बाद भारत ने तोड़ी सिंधु जल संधि, अब पाकिस्तान के पास क्या रास्ते बचे?

Pahalgam Attack: अब बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान ! क्या है भारत का तीन टर्म वाला प्लान ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज