नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जिसने सनातन को नष्ट करने का प्रयास किया, वो राष्ट्रनायक नहीं हो सकता,औरंगजेब पर बोले CM योगी

सीएम योगी ने औरंगजेब पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा, 'जिसने सनातन को नष्ट करने का प्रयास किया, वो राष्ट्रनायक नहीं हो सकता।' जानें पूरी खबर।
07:07 PM Mar 08, 2025 IST | Girijansh Gopalan

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा दादरी में एनटीपीसी परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने औरंगजेब पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि जिसने सनातन धर्म को नष्ट करने का प्रयास किया, वह राष्ट्रनायक नहीं हो सकता। सीएम योगी ने महाराणा प्रताप को राष्ट्रनायक बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।

महाराणा प्रताप को राष्ट्रनायक बताया

सीएम योगी ने कहा, "महाराणा प्रताप एक प्रेरणा हैं। राष्ट्रनायक का सम्मान होना चाहिए, जो राष्ट्रनायक को सम्मान नहीं दे सकते हैं, उनके व्यापक उपचार की जरूरत है। राष्ट्रनायक के जीवन चरित्र से वर्तमान पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।" उन्होंने आगे कहा कि महाराणा प्रताप ने अकबर और औरंगजेब जैसे शासकों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।

औरंगजेब पर सख्त टिप्पणी

सीएम योगी ने औरंगजेब पर निशाना साधते हुए कहा, "जिसने सनातन धर्म को नष्ट करने का कुत्सित प्रयास किया, वह भारत का राष्ट्रनायक नहीं हो सकता। औरंगजेब ने भारत की सनातन प्रेरणा को रौंदने का काम किया।" उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग भारत के इतिहास और परंपरा को नहीं जानते, वे कूपमंडूक हैं और आज भी कूपमंडूक बनकर जी रहे हैं।

महाराणा प्रताप और चेतक की प्रेरणा

सीएम योगी ने महाराणा प्रताप के साथ-साथ उनके घोड़े चेतक की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "महाराणा प्रताप का जीवन सदा ही प्रेरणा देता रहेगा। महाराणा नायक तो हैं ही, उनका घोड़ा चेतक भी एक नई प्रेरणा छोड़कर गया है।"

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन जल्द

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। जीरो टॉलरेंस की नीति के कारण ही राज्य में विकास के नए आयाम छू रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनने को तैयार है और जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्मों की शूटिंग भी यहीं होगी।

निवेश के लिए उत्तर प्रदेश सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन

सीएम योगी ने गौतमबुद्ध नगर में माइक्रोसॉफ्ट नोएडा कैंपस का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा, "यह न केवल नोएडा के लिए, बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए आईटी सेक्टर के एक नए युग की शुरुआत है। माइक्रोसॉफ्ट ने यह साबित किया है कि आज उत्तर प्रदेश निवेश के लिए सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन बनकर उभरा है।"

बरसाना और दादरी में विकास की बयार

सीएम योगी ने कहा कि बरसाना में उन्होंने देखा कि देशी और विदेशी सभी उत्साह के साथ एकता का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा, "यहां न कोई जाति है, न भेद है और न ही पंथ का भेद है। सभी उत्साह के साथ आगे बढ़ रहे हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि दादरी में 1500 करोड़ रुपए के निवेश की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है।

ये भी पढ़ें:कर्नाटक में हम्पी के पास गैंगरेप और हत्या का मामला, इजराइली महिला समेत पर्यटकों पर जघन्य हमला, दो आरोपी गिरफ्तार 

 

 

Tags :
corpsegang rape incidentHampi Heritage SiteIsraeli womanKarnatakaLakePolicerapestate policetouristtouristsइजराइली महिलाकर्नाटकगैंगरेप की घटनाझीलपर्यटकपर्यटकोंपुलिसराज्य पुलिसरेपलाशहम्पी हेरिटेज साइट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article