नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

रोज ताने सुन-सुनकर टूटा पति, पत्नी की तरक्की बनी मौत की वजह, नोएडा में खौफनाक मर्डर

नोएड़ा सेक्टर-15 में एक महिला इंजीनियर की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। शुक्रवार दोपहर महिला के पति ने उसके सिर पर हथौड़ा से वार कर...
12:43 PM Apr 06, 2025 IST | Rajesh Singhal

Noida Wife Murder : नोएड़ा सेक्टर-15 में एक महिला इंजीनियर की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। शुक्रवार दोपहर महिला के पति ने उसके सिर पर हथौड़ा से वार कर उसकी जान ले ली। हत्या के बाद आरोपी खुद थाने में पुहंचा और पुलिस से कहा मुझे गिरफ्तार कर लो मैंने अपनी पत्नी को मार दिया है। (Noida Wife Murder ) पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और(Noida Crime News) आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान नुरुल्लाह हैदर के रुप में हुई है, जो मूल रुप से बिहार के चंपारण जिले का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह पत्नी के अवैध संबंधो पर शक मान रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

डीसीपी रामबदन सिंह के मुताबिक वर्ष 2004 में एमसीए पास नुरुल्लाह हैदर की शादी जामिया नगर दिल्ली निवासी आसमां खान (42) से हुई थी। शादी के बाद नुरुल्लाह लंबे समय से बेरोजगार था जबकि आसमां सेक्टर-62 की निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर थीं। दोनों का सेक्टर-15 के सी ब्लॉक में अपना मकान है। जिसमें वह बेटी और बेटे संग रहते थे।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक नुरुल्लाह पत्नी पर हमेशा शक करता था। इसी बात को लेकर बृहस्पतिवार शाम और शुक्रवार सुबह दोनों के बीच झगड़ा हुआ।

रातभर झगड़ा, सुबह मां पहुंचीं…

नुरुल्लाह ने बृहस्पतिवार को रातभर आसमां से झगड़ा किया तो शुक्रवार सुबह पांच बजे फोन कर आसमां के घर के रिश्तेदार व मां नोएडा पहुंचे थे। इसके बाद दोपहर के वक्त बेटे ने रिश्तेदारों से कहा कि मां को अपने साथ कुछ दिन के लिए लेते जाइए लेकिन आसमां ने जाने से मना कर दी। तब आसमां की मां यहीं रूक गई। दोपहर बाद सभी अपने कमरे में थे। तभी नुरुल्लाह ने इस वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut: ‘इमरजेंसी’ के लिए कंगना को मिला खास तोहफा, भावुक एक्ट्रेस बोलीं- ‘बेवजह की ट्रॉफियों से कहीं बेहतर..’

यह भी पढ़ें:Damoh News: फर्जी डॉक्टर ने लंदन का कार्डियोलॉजिस्ट बनकर किया दिल का ऑपरेशन, 7 की मौत 

Tags :
Domestic ViolenceDomestic Violence CaseEngineer Woman Killedhusband kills wife noidaNoida Crime NewsNoida Wife MurderSector 15 Noida Murderइंजीनियर पत्नी की हत्याघरेलू हिंसानोएडा क्राइम न्यूज़नोएडा घरेलू हिंसा मामलानोएडा में पारिवारिक विवादनोएडा हत्या मामलाबेरोजगार पति ने की पत्नी की हत्या

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article