नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चीन को पछाड़ने की तैयारी पूरी! नितिन गडकरी ने बताया कैसे भारत बनेगा ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग सुपरपावर

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने  कहा कि अमेरिका की टैरिफ के कारण भारत के सामने दुनिया भर में अपना निर्यात बढ़ाने के अवसर पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार...
02:38 PM Apr 11, 2025 IST | Rajesh Singhal

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने  कहा कि अमेरिका की टैरिफ के कारण भारत के सामने दुनिया भर में अपना निर्यात बढ़ाने के अवसर पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करते हुए लॉजिस्टिक्स (माल के परिवहन और आपूर्ति का काम) खर्च घटाने की कोशिश कर रही है ताकि इंपोर्ट मार्केट में चीन जैसे देशों को टक्कर दी जा सके। (Nitin Gadkari)गडकरी ने इंदौर से करीब 30 किलोमीटर दूर पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में करीब 1,200 करोड़ रुपये के मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क प्रोजेक्ट के जारी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

अमेरिकी टैरिफ बने भारत के लिए अवसर 

मंत्री नितिन गडकरी कहा, ‘आपको पता है कि आज दुनिया में किस तरह की बातें हो रही हैं। अब अमेरिका ने जिस तरह के टैरिफ लगाए हैं, उसके कारण हमारे सामने कई अवसर भी हैं कि हम आने वाले समय में दुनिया भर के देशों में अपना इंपोर्ट बढ़ा सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि भारत में लॉजिस्टिक्स का खर्च 14 से 16% है, जबकि चीन में यह 8% और अमेरिका और यूरोप के देशों में 12 % के लेवल पर है।

गडकरी ने कहा, ‘चीन के मुकाबले भारत का लॉजिस्टिक्स खर्च करीब 8% ज्यादा होने से हम इंपोर्ट के मोर्चे पर प्रतिस्पर्धी नहीं बन पाते हैं।’ उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक्स खर्च घटाने के लिए देश भर में लॉजिस्टिक्स पार्क, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क और अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।गडकरी ने कहा कि पीथमपुर में 255 एकड़ में फैले मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के पहले राउंड का निर्माण कार्य डेढ़ से दो साल में काम पूरा होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि इस पार्क से पश्चिमी मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में एक्सपोर्ट-इंपोर्ट को बल मिलेगा, लॉजिस्टिक्स खर्च घटेगा और आर्थिक तरक्की होगी।

गडकरी बोले...अब मुंबई दूर नहीं

गडकरी ने पार्क में बनने वाली रेलवे साइडिंग की नींव भी रखी, जिससे पार्क को करीब 7 किलोमीटर दूर सागौर रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाएगा। इससे किसानों और उद्योगों की उपज को मुंबई के जेएनपीटी और गुजरात के कांडला व मुंद्रा बंदरगाहों तक कम समय और लागत में पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह ऐसा होगा मानो मुंबई का समुद्र पीथमपुर आ जाएगा।

पार्क में कंटेनरों की जांच की सुविधा भी होगी, जिससे माल सीधे बंदरगाहों तक भेजा जा सकेगा।  गडकरी ने बताया कि नर्मदा नदी सहित अन्य नदियों पर जलमार्ग के जरिए माल परिवहन की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। इससे मध्यप्रदेश में आर्थिक गति और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। गडकरी का यह दौरा और उनके द्वारा दिए गए संकेत बताते हैं कि भारत सरकार अब निर्यात और बुनियादी ढांचे को एक साथ जोड़कर वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भारत को आगे लाने के प्रयासों में जुट गई है

 

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने उठाया बड़ा कदम, वाराणसी गैंगरेप केस पर दोषियों को पकड़ने का दिया अल्टीमेटम!

यह भी पढ़ें: नाडा तोड़ने से लेकर पीड़िता को ही दोषी ठहराने तक, रेप केस में जजों की अजीब दलीलें! ज्यूडिशरी में ये क्या हो रहा है?

Tags :
India global trade opportunitiesIndia vs China TradeIndian logistics cost vs ChinaIndustrial Development IndiaLogistics Park IndiaLogistics Revolution IndiaMake in India export policyMinistry of Road Transport and Highways of India Nitin GadkariMultimodal LogisticsNitin GadkariNitin Gadkari logistics strategyगडकरी की रणनीतिनितिन गडकरीपीथमपुर लॉजिस्टिक्स पार्कभारत की औद्योगिक तरक्कीभारत की वैश्विक भूमिकाभारत की व्यापार नीतिभारत चीन को कैसे देगा टक्करभारतीय अर्थव्यवस्थाभारतीय अर्थव्यवस्था 2047भारतीय निर्यात रणनीतिमल्टीमॉडल पार्कलॉजिस्टिक्स क्रांति

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article