• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Aadhaar App: अब कहीं भी ना दें आधार कार्ड की कॉपी, चेहरा ही काफी ! केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या बताया ?

केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट कर नए आधार एप की जानकारी दी। अब आपको कहीं भी आधार कार्ड की कॉपी नहीं देनी होगी।
featured-img

New Aadhaar App Launch: अब होटल, एयरपोर्ट या ट्रेन में चेक इन करते वक्त आपसे आधार कार्ड मांगा जाता है, तो आप आधार कार्ड की हार्ड कॉपी ना दें। (New Aadhaar App Launch) अब आप जिस तरह QR कोड स्कैन कर UPI पेमेंट करते हैं, ठीक उसी तरह QR कोड स्कैन कर आधार वैरिफिकेशन कर सकते हैं। मोदी सरकार ने आपके आपकी गोपनीयता की सुरक्षा के लिए नया आधार एप लॉन्च किया है। क्या है नया आधार एप? इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकेगा? इससे क्या फायदा होगा? इन सभी सवालों के जवाब इस रिपोर्ट में बताते हैं...

अब कहीं भी ना दें आधार कार्ड की कॉपी

अभी तक होटल, ट्रेन या एयरपोर्ट पर चेक इन करते वक्त आपकी पहचान के लिए आपसे आधार कार्ड मांगा जाता है। इनमें कई जगहों पर आपको आधार कार्ड की हार्ड कॉपी या फोटो कॉपी देनी होती है। मगर अब आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी या हार्ड कॉपी देने-दिखाने की जरुरत नहीं है। मोदी सरकार की ओर से नया आधार एप लॉन्च किया गया है। जिसके जरिए आप सिर्फ फेस ID ऑथेंटिफिकेशन कर पाएंगए। आपको फिजिकल कार्ड देने की जरुरत नहीं होगी।

'नए आधार एप से करें फेस ऑथेंटिफिकेशन'

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर नए आधार एप की जानकारी दी। केंद्रीय सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक अगली बार जब आपसे होटल, एयरपोर्ट या ट्रेन टिकट चेकर द्वारा पहचान पत्र मांगा जाए, तो कागज़ का आधार न दें। नए आधार एप के जरिए आप फेस ऑथेंटिफिकेशन कर पाएंगे। इसके लिए जिस तरह अभी देश में हर जगह UPI पेमेंट के लिए QR कोड स्कैनर होता है, उसी तरह जल्द ही सभी जगह आधार सत्यापन QR कोड स्कैनिंग की व्यवस्था उपलब्ध होगी। जिसके जरिए आप बिना आधार कार्ड की हार्ड कॉपी दिए, QR कोड स्कैन कर आधार ऑथेंटिफिकेशन कर पाएंगे।

New Aadhaar App Launch

कैसे करें नए आधार एप का इस्तेमाल ?

आधार एप से आप UPI पेमेंट के QR कोड की तरह ही आधार वेरिफिकेशन कर पाएंगे। इसके लिए मोबाइल एप में फेस आइडेंटिफिकेशन से लॉगिन और वेरिफिकेशन तक की सुविधा है। यह पूरा प्रोसेस 100 फीसदी डिजिटल होगा। इससे आपकी पहचान सुरक्षित रहेगी। वहीं आधार कार्ड से जुड़े डेटा का गलत इस्तेमाल होने का खतरा भी कम हो जाएगा। UPI पेमेंट QR कोड स्कैनर की तरह ही नए आधार एप से कुछ सैकण्ड्स में ही आधार वेरिफिकेशन हो जाएगा।

नए आधार आप से आपको क्या फायदा?

नए आधार एप के जरिए फेस आईडी ऑथेंटिकेशन हो सकेगा। जिससे आपके डेटा की गोपनीयता भंग होने का खतरा नहीं रहेगा। इससे यूजर्स की प्राइवेसी मजबूत होगी और आधार का दुरुपयोग भी रुक सकेगा। अभी तक आधार कार्ड की हार्ड कॉपी दिए जाने की वजह से यूजर के डेटा चोरी होने का डर रहता था। इसके साथ ही आधार कार्ड की फोटो कॉपी का गलत इस्तेमाल होने की आशंका भी रहती थी।

यह भी पढ़ें: 84th Session of Congress: सैम पित्रोदा ने कांग्रेस के गुजरात अधिवेशन को दिखा दिया आईना

यह भी पढ़ें: Waqf Act: देश में नया वक्फ कानून आज से लागू, मुस्लिम संगठनों के बाद सरकार क्यों पहुंची सुप्रीम कोर्ट ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज