• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Nepal: 'हिंदू राष्ट्र घोषित करो- राजशाही वापस लाओ' नेपाल में सड़कों पर उमड़े हजारों लोग !

नेपाल को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और राजशाही वापस लाने की मांग को लेकर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए।
featured-img

Nepal Protest News: नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग फिर जोर पकड़ रही है। राजशाही की समर्थक राष्ट्रीय प्रजातंत्र की ओर से इस मामले में बड़ा प्रदर्शन किया गया। (Nepal Protest News) इस दौरान RPP समर्थकों ने नेपाल को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और राजशाही वापस लाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री आवास और संसद का घेराव भी किया गया। कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन पर प्रतिबंध के बावजूद लोग सड़कों पर उतर आए।

नेपाल में फिर राजशाही लाने की मांग

नेपाल में राजशाही को फिर से लाने की मांग तेज हो गई है। इसके साथ ही नेपाल को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग भी उठाई जा रही है। खास तौर से राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के नेता इस मांग को बुलंद कर रहे हैं। रविवार को भी नेपाल में इस मांग को लेकर बड़ा प्रदर्शन हुए। राजशाही की बहाली और देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को प्रधानमंत्री आवास और संसद भवन को घेराव किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की।

Nepal Protest News

प्रतिबंध के बावजूद सड़कों पर लोग

सरकार के खिलाफ इस प्रदर्शन को देखते हुए कई क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा दिया गया। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया, मगर इसके बावजूद सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान लोगों ने गणतंत्र और मौजूदा सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। लोगों ने कहा कि नेपाल में फिर से राजशाही लागू की जाए। इसके साथ ही लोगों ने नेपाल को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग भी की।

काठमांडू के कई क्षेत्रों में प्रदर्शन

राजशाही की मांग को लेकर खासतौर पर काठमांडू के नयां बनेश्वर, मैतीघर, भद्रकाली, बालुवाटार क्षेत्रों में प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान स्कूली शिक्षक भी प्रदर्शन में शामिल हुए। जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के साथ वेतन भत्तों में वृद्धि की मांग भी की। भद्रकाली क्षेत्र में सचिवालय भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय होने के चलते यहां निषेधाज्ञा लगा दी गई। मगर इसके बावजूद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी यहां तक पहुंच गए और राजशाही के साथ हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: दुनिया को मिलने वाला है नया देश? बोगनविले ने क्यों लगाई ट्रंप से आजादी दिलवाने की गुहार ?

यह भी पढ़ें: पहले भारत नहीं, ब्रिटेन बनेगा इस्लामिक मुल्क? ईसाई धर्मगुरु की चेतावनी से मचा हड़कंप, रिपोर्ट ने बढ़ाई टेंशन!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज