नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

एक्शन में दिखी भारतीय नौसेना, एक के बाद एक किये मिसाइल परीक्षण, दिखाई अपनी ताकत

पहलगाम हमले के बाद भारतीय नौसेना ने एंटी-शिप मिसाइलों का टेस्ट कर अपनी ताकत और तैयारियों का प्रदर्शन किया है।
11:44 AM Apr 27, 2025 IST | Vyom Tiwari

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल काफी गर्म हो गया है। दोनों तरफ फौजी हलचल भी बढ़ गई है। सिर्फ जमीन पर ही नहीं, समंदर में भी तनाव बना हुआ है। ऐसे माहौल में भारतीय नौसेना ने दूर तक मार करने वाली मिसाइलों का टेस्ट कर एक सख्त मैसेज देने की कोशिश की है।

बीते कुछ दिनों में नौसेना ने कई एंटी-शिप मिसाइलों का टेस्ट किया है। इसका मकसद ये देखना था कि हमारे युद्धपोत, हथियार सिस्टम और नौसैनिक जवान कितनी दूर तक सटीक हमला कर सकते हैं और उनकी ताकत को और भी मजबूत किया जा सके।

हम पूरी तरह से तैयार: नौसेना

भारतीय नौसेना ने बताया कि उनके जहाजों ने हाल ही में कई एंटी-शिप मिसाइल फायरिंग की है, जो बिल्कुल सही तरीके से निशाने पर लगी। इसका मकसद ये दिखाना था कि हमारे प्लेटफॉर्म, सिस्टम और नौसैनिक हर हालात में दूर तक हमला करने के लिए तैयार हैं। नौसेना ने कहा कि हम हमेशा, कहीं भी, किसी भी तरह से अपने समुद्री इलाके की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। साथ ही हमारी ताकत भरोसेमंद भी है और आने वाले वक्त के लिए भी हम पूरी तैयारी के साथ खड़े हैं। इस टेस्टिंग के जरिए भारत ने दिखा दिया है कि हमारी नौसेना हर चुनौती का डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार है - चाहे आज हो या भविष्य में।

क्यों इतना अहम है यह परीक्षण

यह जो भारतीय नौसेना की टेस्टिंग हुई है न, ये पाकिस्तान को सीधा कड़ा संदेश देने के लिए थी। वैसे भी इन दिनों LoC और समुंदर की सीमाओं पर काफी टेंशन बना हुआ है। नौसेना ने भी साफ कर दिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो भारत किसी भी समय, कहीं भी और किसी भी हालात में अपना जवाब दे सकता है। अभी जो माहौल बना हुआ है, उसमें ये टेस्टिंग काफी मायने रखती है।

इसी बीच 22 अप्रैल को पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में सभी मर्द थे और उनमें से ज्यादातर टूरिस्ट थे। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए और कई तरह की सख्त पाबंदियां भी लगा दीं।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
India sea border securityIndia-Pakistan tensionIndian Navy anti-ship missileIndian Navy missile testPahalgam Attack 2025नौसेना एंटी शिप मिसाइलपहलगाम हमला 2025भारत पाकिस्तान तनावभारत समुद्री सुरक्षाभारतीय नौसेना मिसाइल परीक्षण

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article