नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल की मुश्किलें बढ़ीं ! 25 अप्रैल का क्यों इंतजार?

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल की गई। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी के नाम भी हैं।
06:38 PM Apr 15, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

National Herald Case Chargesheet: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। (National Herald Case Chargesheet) नेशनल हेराल्ड से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग के केस में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दाखिल की गई इस चार्जशीट में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम भी शामिल है। इसके अलावा कई और लोगों का भी चार्जशीट में उल्लेख किया गया है। अब आगे क्या होगा? जानते हैं...

नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट दाखिल

प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। ED की ओर से अदालत में जो चार्जशीट दायर की गई है। उसके बाद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुसीबतें बढ़ने की संभावना है। क्योंकि ED की ओर से दायर की गई आरोप पत्र में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम भी शामिल है। इससे पहले ED इस मामले में 600 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को लेकर भी शिकंसा कस चुकी है।

सोनिया- राहुल गांधी के खिलाफ आरोप

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ कई और नाम भी शामिल हैं। ED की ओर से दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले में चार्जशीट पेश की गई। इस आरोप पत्र में ओवरसीज कांग्रेस प्रमुख सैम पित्रोदा का नाम भी हैं, इसके अलावा कुछ अन्य लोगों के नामों का भी आरोप पत्र में जिक्र किया गया है। ED को अब इस मामले में 25 अप्रैल का इंतजार है।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में 25 अप्रैल को सुनवाई

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस केस में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई करेगी। राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से इस मामले में आरोपों पर सुनवाई के लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की गई है। नेशनल हेराल्ड केस को लेकर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर की थी। जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर धोखाधड़ी से संपत्तियां हासिल करने का आरोप था। इधर, कुछ दिनों पहले इस मामले में ED संपत्तियों को लेकर भी एक्शन ले चुकी है।

यह भी पढ़ें: Karnataka: कर्नाटक में मुस्लिमों की आबादी सबसे ज्यादा! जातिगत जणगणना डेटा लीक से मुश्किल में फंसेगी कांग्रेस?

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का मिशन गुजरात: कांग्रेस में फूंकेंगे नई जान, 'संगठन सृजन अभियान' का होगा आगाज़

Tags :
Money Laundering CaseNational Herald Case Chargesheetrahul gandhiSonia gandhiनेशनल हेराल्ड केसनेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केसराहुल गांधीसोनिया गांधी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article